अजमेर। सिविल लाइंस पुलिस थाना क्षेत्र स्थित टीटी कॉलेज के सामने रहने वाली एक महिला के बैंक खाते से किसी शातिर ठग ने 17 हजार रुपए निकाल लिए। महिला का चेक बाउंस हुआ तो उसे इसका पता चला। [@ अजब- गजबः बंद आंखों से केवल सूंघकर
देख लेते हैं ये बच्चे]
जानकारी के मुताबिक टीटी कॉलेज के सामाने गणेश फर्नीचर के ऊपर रहने वाली शीला टाक ने बताया कि उसका बैंक खाता जयपुर रोड स्थित केनरा बैंक की शाखा में है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम के माध्यम से 7 से 10 जनवरी के बीच अलग-अलग ट्रांजेक्शन कर 17 हजार रुपए निकाल लिए। शीला टांक ने बताया कि उसके साथ हुई वारदात का पता उस समय चला जब उसने किसी पार्टी को चेक दे दिया और वह बाउंस हो गया। शीला ने केनरा बैंक पहुंचकर खाते में जमा राशि के बारे में जानकारी चाही तो पता चला कि उसके खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने 7 जनवरी को 4 हजार और 10 जनवरी तक 17 हजार रुपए निकाले हैं। इस पर शीला ने अज्ञात व्यक्ति के बारे में सिविल लाइंस थाने में पुलिस को शिकायत दी है।
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
आबकारी नीति घोटाला : सीबीआई मामले सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
कर्नाटक में बेरोजगारों और युवाओं के लिए राहुल गांधी ने किया क्या ऐलान, यहं पढ़ें
Daily Horoscope