बाड़मेर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्देश पर 20 से 30 सितंबर तक प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय एवं दो अन्य प्रमुख स्थान तथा शहरी वार्डों में एक से दो दिन के लिए भामाशाह योजना सुविधा शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में मुख्य सचिव ओ. पी. मीना ने सभी जिला कलक्टरों को पत्र लिखकर भामाशाह सुविधा शिविरों में आम नागरिकों की भागीदारी एवं शिविरों में प्रदान की गई सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इन शिविरों को पुन: आयोजित करने के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि इन शिविरों में भामाशाह नामांकन, सीडिंग अद्यतन के साथ-साथ बैंकिंग सेवाएं, राशन वितरण तथा भामाशाह योजना के माध्यम से दी जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। इन शिविरों में ब्लाक एवं शहरी निकाय तथा अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। भामाशाह प्लेट फार्म के माध्यम से सुविधाएं प्राप्त करने में आ रही समस्या एवं शंका का तत्काल निवारण किया जा सके।
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू, निखत़, लवलीना व स्वीटी ने सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल पंच...देखें तस्वीरें
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
Daily Horoscope