गुरदासपुर
(बटाला)। बटाला के कोर्ट परिसर में चल रहे बार एसोसिएशन
चुनाव के दौरान एक वकील ने गोली चला दी जिससे कोर्ट परिसर में दहशत फैल गई। गोली चलाने वाला वकील अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे वकील का भाई
है। पुलिस ने गोली चलाने वाले वकील सहित दो लोगों को ग्रिफ्तार कर पिस्टल
भी कब्ज़े में ले लिया है
बटाला
बार एसोसिएशन के चुनाव में रछपाल सिंह बोपाराय और रघुबीर सिंह सन्धु
ग्रुपों में मुकाबला था। इसी दौरान बीती रात दोनों ग्रुपों में कहा सुनी
हो गई। आज सुबह जब चुनाव शुरू हुय तो सन्धु ग्रुप के लोगों और बोपाराय
ग्रुप के बीच फिर से तनाव हो गया जिस दौरान रछपाल सिंह बोपाराय के भाई
रजिंदर सिंह बोपाराय ने अपनी पिस्टल से फायर कर दिय। रघुबीर सिंह सन्धु
ने इसकी निंदा करते हुय कहा कि इन्साफ के मन्दिर में गुंडागर्दी का ऐसा
रूप पहले नहीं देखा। [@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]
एयर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट में खुलासा, उड़ान के बाद दोनों इंजन हुए थे बंद; पायलट ने कहा था, ‘मैंने नहीं किया’
दिल्ली: वेलकम इलाके में चार मंजिला इमारत ढही, मलबे से अब तक तीन लोग सुरक्षित निकाले गए,कई लोगों के दबे होने की आशंका
अमरनाथ यात्रा : 1.63 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
Daily Horoscope