अजमेर। मिलिट्री स्कूल में शुक्रवार को भारतीय सेना के जांबाजों ने आकाशगंगा का हैरतंगेज प्रदर्शन किया। भारतीय वायु सेना के इन जवानों को हवाईजाहज के माध्यम से आगरा से अजमेर लाया गया था, फिर अजमेर के स्कूल में पैराशूट के माध्यम से उतारा गया। यह आयोजन मिलिट्री स्कूल अजमेर के वार्षिकोत्सव पर हुआ। [@ नए नोटों के बारे में जानें अहम बातें, नोटबंदी से आपकी चिंता हो जायेगी दूर]
सतह से करीब 3000 फीट की उंचाई पर एयर फोर्स के ऑफिसर्स और जवानों ने अजमेर के इतिहास में पहली बार पैराजंपिंग का प्रदर्शन किया। पैराजंपिंग करने वाले अधिकारियों और जवानों को लेकर भारतीय वायु सेना का जहाज आगरा से रवाना हुआ था। अजमेर मिलिट्री स्कूल में इन्हें पैराशूट से उतारा गया।
उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की दर्दनाक मौत
नकली भारतीय करेंसी मामले में तीन आरोपियों को पांच साल की जेल
गुजरात के मुख्यमंत्री ने दमनगंगा-पार-तापी-नर्मदा लिंक परियोजना को रद्द करने की घोषणा की
Daily Horoscope