हवाईजहाज से आए और पैराशूट से उतरे जवान

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016, 10:35 PM (IST)

अजमेर। मिलिट्री स्कूल में शुक्रवार को भारतीय सेना के जांबाजों ने आकाशगंगा का हैरतंगेज प्रदर्शन किया। भारतीय वायु सेना के इन जवानों को हवाईजाहज के माध्यम से आगरा से अजमेर लाया गया था, फिर अजमेर के स्कूल में पैराशूट के माध्यम से उतारा गया। यह आयोजन मिलिट्री स्कूल अजमेर के वार्षिकोत्सव पर हुआ।

सतह से करीब 3000 फीट की उंचाई पर एयर फोर्स के ऑफिसर्स और जवानों ने अजमेर के इतिहास में पहली बार पैराजंपिंग का प्रदर्शन किया। पैराजंपिंग करने वाले अधिकारियों और जवानों को लेकर भारतीय वायु सेना का जहाज आगरा से रवाना हुआ था। अजमेर मिलिट्री स्कूल में इन्हें पैराशूट से उतारा गया।

[@ नए नोटों के बारे में जानें अहम बातें, नोटबंदी से आपकी चिंता हो जायेगी दूर]

इस दौरान इन जवान और अधिकारियों ने आकाश में विभिन्न तरह के करतब दिखाए और अपने शौर्य का प्रदर्शन किया। आकाशगंगा के नाम से आयोजित इस कार्यक्रम का सभी ने लुत्फ उठाया।

[@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]