बाड़मेर। लंबे समय से एचआईवी मरीजों की बढ़ती तादात के चलते सुर्खियों में आने वाला सरहदी जिला बाड़मेर अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की एक महती योजना को अपनी धरा पर उतरते देखेगा। राजस्थान के 11 जिलों में एक साथ शुरू होने वाले इस अभियान में बाड़मेर को विशेष तौर पर जोड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले कैम्पों में समेकित बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) विभाग की मदद ली जाएगी। आईसीडीएस विभाग के निदेशक डॉ. सुमित शर्मा ने 11 जिलों के उपनिदेशकों को इस सम्बन्ध में निर्देश जारी किए हैं। बाड़मेर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, जालौर, पाली, राजसमंद, सिरोही, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और उदयपुर में यह अभियान चलाया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न परियोजनाओं में काम कर रही महिला पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी सहायिका के माध्यम से क्षेत्र मे विस्थापितों को चिन्हित कर कैम्प में लाना होगा। वहीं ब्लॉक स्तरीय योजना तैयार करने में सहायता प्रदान करने में सहायता करेंगे। इस अभियान से इन 11 जिलों में लोगों की एड्स को लेकर भ्रांतियों के प्रति जागरुकता बढ़ेगी।
एक ऐसा मंदिर जहां दीपक की लौ से बनती है केसर
राजस्थान के जोधपुर में टैंकर-पिकअप की भिड़ंत में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
वकील ने कहा-हथकड़ी में अदालत नहीं जाएंगे ट्रंप...कैसे चलेगा मुकदमा यहां पढ़िए
ईडी ने डीए मामले में 1.10 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की
Daily Horoscope