नई दिल्ली। अमेरिका की बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल आज दो नए आईफोन बाजार में लॉन्च करने वाली है। कंपनी एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को लॉन्च कर रही है। भारत में आईफोन 7 की बिक्री अक्टूबर तक शुरू हो सकती है। आज सुबह 10 बजे सैन फ्रांसिस्को में एक शानदार समारोह में एप्पल के दोनों नए स्मार्टफोन को लोगों के सामने पेश किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी नए एप्पल वॉच भी लॉन्च करेगी। लॉन्चिंग के कुछ दिन बाद ही ये फोन बाजार में बिकने शुरू हो जाएंगे। भारत की बात करें तो आईफोन 7 की बिक्री अक्टूबर तक शुरू हो सकती है।
एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस की खासियत
डिजाइन आईफोन 6 और 6 प्लस जैसी ही होगी, लेकिन सबसे बड़ा बदलाव फोन के फीचर्स में होगा। 2 जीबी रैम, 32 जीबी इंटर्नल स्टोरेज होगा। स्क्रीन की बात करें तो आईफोन 7 की स्क्रीन 4.7 इंच और आईफोन 7 प्लस की स्क्रीन 5.5 इंच की हो सकती है। कहा जा रहा है कि आईफोन 7 प्लस में दो रियर कैमरे हो सकते हैं। आईफोन 7 की शुरुआती कीमत 50 हजार तक होगी।
ये हो सकती हैं कीमतें
रिलायंस जियो फिर नंबर वन पर, 4जी डाउनलोड स्पीड में 2एमबीपीएस का उछाल– ट्राई
जियो फोन नेक्स्ट का लिमिटेड पीरियड धमाका 'एक्सचेंज टू अपग्रेड'
सेनहाइजर ने भारत में लॉन्च किए प्रीमियम ईयरबड्स
Daily Horoscope