नई
दिल्ली। सस्ते स्मार्टफोन की श्रेणी में इनफिनिक्स ने ट्रिपल रियर कैमरे
से लैस फोन भारतीय बाजार में उतारा है, जिसकी कीमत 6,999 रुपये है।
ट्रांजि़यन होल्डिंग्स के प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड, इनफिनिक्स ने अपना
नवीनतम डिवाइस 'स्मार्ट 3 प्लस' भारत में लांच किया। यह फोन सिर्फ
फ्लिपकार्ट पर 30 अप्रैल से उपलब्घ होगा। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की
प्रौद्योगिकी से लैस इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है और यह नवीनतम
एंड्रॉइड पाई 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम से संचालित है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कंपनी ने बताया कि
यह फाने फ्लिपकार्ट पर 30 अप्रैल से मिडनाइट ब्लैक और सफायर स्यान के
रंगों में उपलब्ध होगा औरन जिओ यूजर्स को इनफिनिक्स स्मार्ट 3 प्लस की हर
खरीदारी के साथ 4500 रुपये का का लाभ भी मिलेगा।
इस स्मार्टफोन में
लो-लाइट सेंसर युक्त ट्रिपल कैमरा के साथ-साथ 13 एमपी और 2 एमपी ट्रिपल
रियर कैमरा में डुअल एलईडी फ्लैश, और डेप्थ फोकस है। इसके अलावा, फोन में
'परफेक्ट' सेल्फी के लिए एआई-संचालित ब्यूटी मोड के साथ 8 एमपी का फ्रंट
सेल्फी-कैमरा भी है।
स्मार्ट 3 प्लस में 6.21 इंच एचडी प्लस ड्रॉप
नॉच डिस्प्ले और 88 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेशियो होगा, जो स्मार्टफोन
डिस्प्ले का एज टू एज एक्सेस देता है।
एक्स पर सिर्फ प्रीमियम यूजरों को मिलेगी ऑडियो, वीडियो कॉल की सुविधा
टेस्ला के ह्यूमनॉइड रोबोट ने किया योग, नमस्ते के साथ किया स्वागत
मेटा युवा यूजरों के लिए कई चैटबॉट लॉन्च करेगा
Daily Horoscope