एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी का ट्रेलर दो हफ्ते पहले रिलीज हो चुका हैं। दर्शकों को ट्रेलर काफी पसन्द आ रहा जिसके साथ ही दर्शक फिल्म देखने को काफी बेसब्र हैं। 30 सितंबर को रिलीज हो रही फिल्म धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में दर्शकों को दिखाया जाएगा कि कैसे एक टिकेट कलेक्टर बन गया क्रिकेट की दुनिया का बेताज बादशाह। बता दे फिल्म में धोनी के किरदार में सुशांत सिंह राजपूत नजर आएंगे। फिल्म में उन किरदारों को भी बखूबी उतारा गया है जो धोनी की जिंदगी में काफी महत्व रखतें हैं। जैसे धोनी के पिता, बहन , पत्नी साक्षी धोनी। तो आइये आपको स्लाइड्स में बताते हैं धोनी की बायोपिक में कौन धोनी के पिता की भूमिका में हैं और कौन पत्नी के किरदार में।
बजट के चलते बंद नहीं हुई तख्त और अश्वत्थामा, कोविड ने तोड़ी कमर : विक्की
बिग बॉस 16: सलमान की फीस 1000 करोड़, अक्टूबर में होगा ऑन एयर
मुझे लगता है कि मैं 'बेसुरा' हूं: लकी अली
Daily Horoscope