रेनॉल्ट ने भारत में ट्राईबर कार लॉन्च कर दी है। इसके बेस आरएक्सई ट्रिम की कीमत 4.95 लाख रुपए है। टॉप एंड आरएक्सटी ट्रिम का प्राइस 6.49 लाख रुपए है। ये सभी कीमत एक्स शोरूम की हैं। डिजाइन वाइज नई रेनॉल्ट ट्राईबर में प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स, थ्री स्लेट ग्रिल विद क्रोम हाईलाइट्स, एलईडी डीआरएलएस, फ्लेयर्ड व्हील आर्चेज, रूफ रेल्स, रेपअराउंड टेल लाइट्स और स्किड प्लेट्स एट द फ्रंट एंड रियर। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इनसाइड रेनॉल्ट ट्राईबर एक एट इंच मीडियानेव टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, डुअल फ्रंट ग्लोव बॉक्सेज, कूल्ड लोवर ग्लोव बॉक्स, स्मार्ट एसेस कार्ड एंड एसी वेंट्स और 12वी चार्जिंग सॉकेट्स फोर ऑल थ्री रॉज हैं। इस मॉडल की बिगेस्ट हाईलाइट थ्री रॉज ऑफ सीटिंग हैं। इनमें से लास्ट रॉ एक 625 लीटर बूट को एसेस देने के लिए रिमूव की जा सकती है।
सब फोर मीटर, सेवन सीटर रेनॉल्ट ट्राईबर को एक 1.0 लीटर, थ्री सिलेंडर, एनर्जी पेट्रोल इंजन पावर देता है। यह मोटर 72 बीएचपी और 96एनएम ऑफ टॉर्क जनरेट करती है। करेंटली यह मॉडल सिर्फ एक फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में अवलेबल है। हालांकि जल्द ही एक एएमटी यूनिट इंट्रोड्यूस की जाएगी। रेनॉल्ट ट्राईबर को बाजार में मारुति सुजुकी स्विफ्ट, फोर्ड फिगो और हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस से टक्कर होगी।
अमेरिका में एलन मस्क को टेस्ला से मिले निजी लाभों की जांच शुरू
सऊदी अरब में ईवी फैक्ट्री लगाने के विकल्प तलाश रही मस्क की टेस्ला: रिपोर्ट
टेस्ला का इस साल भारत से 1.9 अरब डॉलर तक के ऑटोमोबाइल पार्ट्स मंगाने का लक्ष्य है : पीयूष गोयल
Daily Horoscope