बीजिंग। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अस्ताना में आयोजित
शांगहाई सहयोग संगठन यानी एसओसी की 17वीं शिखर बैठक में भाग लिया।चीनी साहयक विदेश
मंत्री ली हुइलाइ ने अस्ताना में मीडिया को बताया कि यह एशिया और यूरोप
के प्रति चीन की एक महत्वपूर्ण राजनयिक कार्रवाई है,जो एसओसी के निरंतर,स्थिर और
स्वस्थ विकास को आगे बढ़ाने,एसओसी सदस्यों के सामने खतरे और चुनौतियों का मुकाबला
करने,विकास और पुनरुत्थान का काम पूरा करने के में बड़ा महत्व रखता है।
इस शिखर बैठक की उपलब्धियों की चर्चा में ली हुइलाइ ने कहा कि चीन के
विचार में इस बैठक में भारी उपल्बधियां प्राप्त हुई हैं। पहला,भारत और पाकिस्तान को
औपचारिक सदस्यता दी गयी। दूसरा,शांगहाई भावना का प्रचार जारी रखकर नये और पुराने
सदस्यों के सहयोग को घनिष्ठ बनाने का फैसला किया गया। तीसरा,अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था
को अधिक न्यायपूर्ण और समुचित दिशा की ओर बढ़ाकर मानव भाग्य का समान समुदाय बनाने
का फैसला किया गया।चौथा,इस मई में पेइचिंग में हुई एक पट्टी एक मार्ग शिखर बैठक का
उच्च मूल्यांकन किया गया और एक पट्टी एक मार्ग प्रस्ताव और क्षेत्रीय सहयोग योजना और
विभिन्न देशों की विकास रणनीतिक जोड़ने का समर्थन व्यक्त किया गया। पांचवां,सुरक्षा,अर्थव्यवस्था
और संस्कृति जैसे क्षेत्रों का सहयोग मज़बूत बनाने का फैसला किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्त्रोत-चाइना रेडियो इंटरनेशनल,बीजिंग
मलिक को सजा सुनाए जाने के बाद कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट बंद
5.6 करोड़ रुपये के अमेरिकी डॉलर के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर हिरासत में लिये गये 2 सऊदी नागरिक
जितिन का कपिल सिब्बल से सवाल, 'कैसा लगा प्रसाद'
Daily Horoscope