आबूधाबू। आबूधाबी में आयोजित एक लॉटरी में एक प्रवासी भारतीय ने एक करोड़ दिरहम (27 लाख डॉलर) जीते हैं। मीडिया रिपोट्र्स ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जहां संजय नाथ आर ने पहला स्थान जीता, पांच अन्य भारतीय प्रवासी भी बिग टिकेट आबू धाबी लॉटरी के शीर्ष 10 विजेताओं में रहे।
विजेताओं की घोषणा सोमवार को हुई।
पिछले महीने, बिग टिकेट लॉटरी में शारजाह में रहने वाले भारतीय मूल के एक व्यक्ति शोजित के.एस. ने विजेता के तौर पर 1.5 करोड़ दिरहम जीते थे।
बिग टिकेट आबूधाबी में इनाम के तौर पर नकदी और आलीशान कारें देने वाला सबसे बड़ा और सबसे लंबा मासिक लॉटरी ड्रा है।
इसकी टिकट ऑनलाइन या आबूधाबी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, ऐन ड्यूटी फ्री और सिटी टर्मिनल आबूधाबी से खरीदी जा सकती हैं।
(आईएएनएस)
मैं बीजेपी-आरएसएस से नहीं डरता : राहुल गांधी
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
सोनीपत में कुट्टू का आटा खाने से 250 लोगों की तबीयत बिगड़ी, अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती
Daily Horoscope