• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रूस में 22 लोगों के साथ हेलीकॉप्टर हुआ लापता, सर्च ऑपरेशन शुरू

Helicopter with 22 people on board goes missing in Russia search operation begins - World News in Hindi

मॉस्को। रूस में 22 लोगों के साथ उड़ान भर रहा एक हेलीकॉप्टर लापता हो गया है। लोकल मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस वक्त हेलीकॉप्टर लापता हुआ, उस वक्त सुदूर पूर्व के कामचटका क्षेत्र के वाचकाज़ेट्स ज्वालामुखी के पास उड़ान भर रहा था।
यहां की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि वाइटाज़-एयरो एयरलाइन द्वारा संचालित एमआई-8टी हेलीकॉप्टर ने सुबह 7.15 पर उड़ान भरने के बाद संपर्क खो दिया।

आपातकालीन सेवाओं के अनुसार, एमआई-8टी हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के तुरंत बाद रडार से गायब हो गया, हालांकि चालक दल ने संपर्क टूटने से पहले किसी भी समस्या की सूचना नहीं दी। हेलीकॉप्टर में 19 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स से यह भी पता चलता है कि निकोलेवका हवाई अड्डे के क्षेत्र में कामचटका हाइड्रोमेटोरोलॉजिकल सेंटर द्वारा कम दृश्यता दर्ज की गई थी, जहां हेलीकॉप्टर से संपर्क टूट गया था। रहस्यमय तरीके से गायब हुए हेलीकॉप्टर की तलाश के लिए एक विमान को भेजा गया है। हालांकि, अभी गायब हुए हेलीकॉप्टर का कुछ भी सुराग नहीं मिला है।

इस मामले को लेकर एक समिति बनाई गई है, जिसने यातायात सुरक्षा नियमों के उल्लंघन और हवाई परिवहन के संचालन से संबंधित आपराधिक संहिता के अनुच्छेद 263 के तहत घटना की जांच शुरू की है।

रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद करने के लिए वाचकाज़ेट्स ज्वालामुखी और निकोलेवका की बस्ती में बचाव दल भी तैनात किया गया है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Helicopter with 22 people on board goes missing in Russia search operation begins
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: helicopter, board, goes missing, russia, search operation begins, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved