मेष :- धीरे-धीरे गाड़ी पटरी पर आ रही है। आप जिस समस्या से कल तक उलझे हुए थे, अब उसमें काफी कुछ राहत मिलेगी। किसी की सहायता से जरूरी काम में प्रगति कर लेगे। पूरी तरह आकाशीय ग्रहस्थिति पक्ष में आने में अभी दो दिन का समय लगेगा। आज किए गए प्रयास का परिणाम आगे निश्चित ही मिलेगा। अपने काम मे लग जाए, सफलता मिलना प्रारम्भ हो गई है। थोड़ी बहुत स्वास्थ्य कि चिंता रहेगी, लेकिन हानि की कोर्इा सम्भावना नहीं है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वृष :- आज ग्रहों की नाराजगी बनी है। जिन लोगों की सहायता मिल रही है। अब वह सहायता बन्द हो सकती है। सहयोग करने वाले लोगों के अन्दर परिवर्तन दिखाई देगा और वह आपसे दूर दूर रहने का प्रयास करेंगे। किसी विश्वासपात्र व्यक्ति पर भरोसा न करें अन्यथा धोखा हो सकता है। आपकी असावधानी से कोाई अप्रिय बात आ सकती है। ग्रहों की नाराजगी बनी रहने से आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जिस किसी कार्य का करना चाहेंगे उसमें अवरोध आएगा। अच्छे समय के लिए अभी रूकना होगा।
मिथुन :- ग्रह नक्षत्र शानदार है। आपने पराये सभी लोगों का सहयोग और समर्थन मिलता रहेगा। अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार होगा। आप जिस भी कार्य को इन दिनों हाथ में लेंगे वह समय पर तो पूरा होगा ही साथ ही प्रभाव में बढ़ोातरी भी होगी। इन दिनों आप स्वयं की नहीं वरन् दूसरों के जीवन में भी खुशियां लाने का प्रयास करेंगे। पुराने मित्र तो सहयोग करेंगे ही, नये मित्रों का भी अच्छा सहयोग मिल जाएगा। यात्रा का विचार हो तो कर ले, सफलता मिल जाएगी।
रामबन में बादल फटने से तबाही : सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख, राहत और बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश
ईस्टर युद्धविराम एक दिखावा, रूसी सेना की गोलाबारी और हमले जारी : जेलेंस्की
अदालत पर टीका-टिप्पणी ठीक नहीं, यह नहीं होना चाहिए : तेजस्वी यादव
Daily Horoscope