• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एटीएम कार्ड बदलकर लगाई सात लाख रुपए की चपत

ATM card changed to seven lakh rupees - Sirsa News in Hindi

सिरसा। जिले में ठगी करने वालों के हौसले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे है। ठगी करने वाले हर रोज कहीं न कहीं वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी दिख रही है। ठगी की ताजा घटना सिरसा में बीएसएनएल के सेवानिवृत्त कर्मचारी के साथ हुई है। पीडि़त वैसाखीराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि किसी अज्ञात युवक ने उसका एटीएम बदलकर खाते से करीब 7 लाख रुपए निकाल लिए। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सिटी थाना प्रभारी राम सिंह ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उन्होंने आमजन से अपील की है कि किसी भी अनजान आदमी को अपना एटीएम कार्ड नहीं दें और अपने पिन नंबर को गुप्त रखें। पीडि़त वैसाखीराम ने बताया कि वह गांव भरमाड़ तहसील जवाली, जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश का निवासी है। वहां के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता खुलवाया हुआ है और एटीएम कार्ड भी इश्यू करवाया हुआ है। 27 फरवरी 2017 को सिरसा बीएसएनएल एक्सचेंज के सामने स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम से पैसे निकलवाने गया था। इस दौरान कई बार एटीएम मशीन में कार्ड डालने के बाद भी पैसे नहीं निकले। तभी वहां खड़े एक व्यक्ति ने उससे एटीएम लेकर 5 हजार रुपए निकालकर दे दिए, लेकिन इसी दौरान उसने चालाकी करते हुए एटीएम कार्ड बदल दिया और उसे फर्जी एटीएम कार्ड पकड़ा दिया। इसके बाद 17 मार्च 2017 को जब दोबारा उसे पैसों की जरूरत पड़ी तो वह एटीएम से पैसे निकलवाने गया, लेकिन मशीन ने एटीएम कार्ड को स्वीकार नहीं किया। जब उसने एटीएम कार्ड को गौर से देखा तो पता चला कि एटीएम कार्ड किसी कांता नामक महिला का है, जो कि उक्त युवक ने बदलकर उसे दे दिया था। इसके बाद उसने हिमाचल की बैंक शाखा में फोन कर पूछताछ की तो बैंक कर्मचारी ने बताया कि उसके खाते में करीब 8 हजार रुपए की नकदी ही शेष है। वैसाखीराम ने बताया कि उसके खाते में 7 लाख 11 हजार 959 रुपए थे। ऐसे में ठग ने उसके एटीएम के माध्यम से अब तक 7 लाख रुपए से भी अधिक की राशि निकाल ली है। इसके बाद उसने अपना एटीएम ब्लॉक करवा दिया और थाने में शिकायत देकर आरोपी को पकडऩे की मांग की।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-ATM card changed to seven lakh rupees
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: atm, card, changed, to, seven, lakh rupees, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, sirsa news, sirsa news in hindi, real time sirsa city news, real time news, sirsa news khas khabar, sirsa news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved