• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

टीएमसी में वरिष्ठ सांसद, विधायक के बीच जुबानी जंग दूसरे दिन भी जारी

War of words between senior TMC MP and MLA continues for the second day - Kolkata News in Hindi

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ सांसद सुदीप बंदोपाध्याय और विधायक तापस रॉय के बीच उस टिप्पणी को लेकर जुबानी जंग बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रही, जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी संस्थापक और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बिना पश्चिम बंगाल अपनी प्रासंगिकता खो देगा। तापस रॉय ने सांसद पर कटाक्ष करते हुए कहा, अगर सुदीप बंदोपाध्याय ने राजनीति के बजाय एक्टिंग पर ध्यान केंद्रित किया होता, तो वह दादा साहब फाल्के पुरस्कार जीत सकते थे। सुदीप बंदोपाध्याय उन लोगों को बर्दाश्त नहीं कर सकते जो ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी दोनों के फॉलोअर्स हैं।
तापस रॉय की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा, जब हाथी चले बाजार, तो कुत्ते भौंके हजार।
उन्होंने आगे कहा कि एक पॉपुलर कहावत है कि जब हाथी चले बाजार... मैं और कुछ नहीं कहूंगा। कोई कुछ भी कह सकता है। यह उसकी पसंद पर निर्भर है। आख़िरकार फैसला जनता ही करेगी।
बंदोपाध्याय पर पलटवार करते हुए रॉय ने कहा, केवल हाथी होने का दावा करने से कोई हाथी नहीं बन जाता। यदि वह हाथी भी है तो वह 'सफेद हाथी' ही है, जो बेकार है। मैं उनसे बहुत पहले ही तृणमूल कांग्रेस से जुड़ गया था।
उन्होंने दावा किया कि बंदोपाध्याय ने उन्हें पार्टी से अलग-थलग करने की हरसंभव कोशिश की थी। पिछले 15 वर्षों से मुझे बंदोपाध्याय के कारण अपमान और अन्याय का शिकार होना पड़ा है। पहले उन्हें उस बारे में बोलने दीजिए। उन्होंने क्या किया है इसकी मुझे पूरी जानकारी है और समय आने पर मैं उन मुद्दों को उठाऊंगा।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-War of words between senior TMC MP and MLA continues for the second day
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kolkata, trinamool congress, senior mp, sudip bandopadhyay, mla tapas roy, chief minister mamata banerjee, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kolkata news, kolkata news in hindi, real time kolkata city news, real time news, kolkata news khas khabar, kolkata news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved