मुर्शिदाबाद । पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बुधवार को एक बेहद दर्दनाक हादसे में दो युवकों की जान चली गई। यह हादसा भागवानगोला थाना क्षेत्र के माइल बासा इलाके में हुआ, जब दोनों युवक रेलवे ट्रैक पर वीडियो बना रहे थे और उसी दौरान तेज़ रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए।
मृतकों की पहचान सहाबुल शेख और अमजेद शेख के रूप में हुई है। दोनों युवक लालबाग, ऐसबाग, टिकटीपाड़ा इलाके के रहने वाले थे और अपनी मौसी के घर घूमने आए थे। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दोनों युवक सोशल मीडिया के लिए वीडियो शूट कर रहे थे। इस दौरान उन्हें पीछे से आ रही ट्रेन का अंदाजा नहीं हो सका और हादसा हो गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही भागवानगोला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से मोबाइल फोन और अन्य निजी सामान भी जब्त किया है।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि घटना सेल्फी या वीडियो बनाने के दौरान हुई। पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि इस तरह की लापरवाही न करें, क्योंकि यह जानलेवा साबित हो सकती है।
स्थानीय निवासियों और परिजनों के अनुसार, मृतक युवक कुछ दिनों के लिए मुर्शिदाबाद आए थे और रेलवे ट्रैक पर वीडियो बनाने को लेकर काफी उत्साहित थे। लेकिन यह उत्साह कुछ ही पलों में एक भयावह त्रासदी में बदल गया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवारजनों से पूछताछ की जा रही है।
अमित शाह ने 'विश्व पुलिस एवं फायर खेल-2025' के 613 पदक विजेताओं को किया सम्मानित
टीआरएफ को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित करना भारत की कूटनीतिक सफलता: सुधांशु त्रिवेदी
इससे बुरी प्रतिशोध की राजनीति कभी नहीं देखी गई थी: सुप्रिया श्रीनेत
Daily Horoscope