कोलकता। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में सोमवार को एक भीषण हादसा हुआ। बीरभूम की एक कोयला खदान में अचानक बड़ा धमाका हो गया, जिसमें 7 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब मजदूर खदान में काम कर रहे थे। धमाके की वजह से आसपास के इलाके में भी हलचल मच गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और राहत दल तुरंत मौके पर पहुंचे। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है और फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
कांग्रेस और उसके साथी आदिवासियों को कभी ऊंचाई पर नहीं देख सकते : पीएम मोदी
ईमानदारी से चुनाव होने पर महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन की बनेगी सरकार : राशिद अल्वी
दिल्ली में कानून व्यवस्था का बुरा हाल : अरविंद केजरीवाल
Daily Horoscope