सीतापुर । उत्तर प्रदेश के
सीतापुर जिले के महमूदाबाद इलाके में सोमवार को एक जीप और एक कार की टक्कर
हो गई, जिसमें कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जांच की निगरानी के लिए मौके पर पहुंचे सीतापुर के पुलिस अधीक्षक
(एसपी) आरपी सिंह ने कहा, "मृतकों की पहचान 24 वर्षीय सुरजीत यादव, 35
वर्षीय अजीत कुमार सिंह, 13 वर्षीय कमला और 35 वर्षीय सीमा सिंह के रूप में
हुई है।"
पुलिस के अनुसार गांव भथरा माधव निवासी सुरजीत अपनी जीप
महमूदाबाद की ओर चला रहा था तभी महमूदाबाद-सिधौली मार्ग पर सिधौली की ओर जा
रही कार से टकरा गई।
ये घटना धन्नीपुरवा गांव के पास हुई। ये सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी।
एसपी ने कहा कि दोनों वाहन आपस में फंस गए और शवों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
--आईएएनएस
भारतीय टीम के कोच बने रहेंगे राहुल द्रविड़,BCCI ने सहायक स्टाफ का कार्यकाल विस्तार किया
गाजियाबाद में धर्मांतरण मामले को फ्रॉड में दर्ज करने वाले पूर्व SO और SI सस्पेंड
चिनूक हेलीकाप्टर से 41 श्रमिकों को चिकित्सा जांच के लिए ऋषिकेश AIIMS लाया गया
Daily Horoscope