शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बीते चार दिनों से लापता युवक का शव बरामद कर लिया गया है। थानाध्यक्ष राजवीर सिंह ने बताया," खन्नौत नदी के पास शुक्रवार को एक 35 साल के युवक का शव बरामद किया गया है। उसके गले पर चोट के निशान है। प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि मारपीट के बाद गला दबाकर हत्या की गई है" ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान सत्तार खां (35) के रूप में हुई है। वह पिछले चार दिनों से लापता था। उसकी मां हसीन बानो ने संबंधित थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
--आईएएनएस
सुशील मोदी ने लालू परिवार से पूछे 5 सवाल, 'कहां से आए 141 भूखंड, 30 से ज्यादा फ्लैट'
युवा कांग्रेस ने भारत जोड़ो अभियान का आगाज किया
पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में आठ रुपये और डीजल में छह रुपये प्रति लीटर की कटौती
Daily Horoscope