नोएडा। सपा के राज्यसभा सदस्य सुरेन्द्र नागर ने कहा कि चंद्रशेखर जी ऐसे राजनीतिज्ञ रहे हैं जिन्होंने पूरे देश की यात्रा पैदल की। उन्होंने कहा था कि वह कोई मंत्रालय नहीं लेंगे जब भी बनेंगे प्रधानमंत्री ही बनेंगे और बने। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर जी ने अयोध्या मसले का हल निकाल लिया था पर भाजपा और कांग्रेस ने सफल नहीं होने दिया। समाजवादी पार्टी की ओर से सेक्टर 22 स्थित सपा कार्यालय पर श्रद्धांजलि समारोह में नागर ने यह बात कही। जेपी आंदोलन की चर्चा करते हुए नागर ने कहा कि वह जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे पर सरकार बनने पर उन्होंने कोई मंत्रालय नहीं लिया। 80 के दशक में जब तत्कालीन रक्षामंत्री वीपी सिंह ने बोफोर्स का मुद्दा उठाकर राजीव गांधी सरकार को घेरा तो चंद्रशेखर जी ने आंदोलन में उनका भरपूर साथ दिया। जब 1989 में केंद्र में जनता दल की सरकार बनी तो चंद्रशेखर जी ने कोई मंत्रालय नहीं लिया। वह सत्ता की राजनीति नहीं बल्कि संघर्ष की राजनीति करते थे।
'पीएम गति शक्ति' भारत के बुनियादी ढांचे में क्रांति और नए अवसरों का सृजन : पीएम मोदी
बाबा सिद्दीकी हत्या मामला, पुलिस का दावा तीसरे शूटर की हुई शिनाख्त, गिरफ्तारी जल्द
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : 'शूटरों ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध होने का दावा किया'
Daily Horoscope