मेरठ। चार दिन पूर्व मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के पीरपुर गांव के गैस गोदाम कर्मचारियों को बंधक बनाकर हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है। लुटेरे के कब्जे से हजारों की नगदी, तमंचा और घटना में प्रयुक्त अपाची बाइक बरामद की है। लूट की घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ने बताया कि गैस गोदाम पर हुई लूट की वरदात के खुलासे के लिए तीन टीमें बनाई गयी थी। जिसमे कल पुलिस टीम को सुचना मिली कि बाइक सवार युवक लूट के इरादे से घूम रहे हैं। उसके बाद पुलिस ने लावड़ रोड पर चैकिंग अभियान चलाया जिसमे कैली गांव निवासी गुड्डू उर्फ़ गुलबहार को मय अपाची के गिफ्तार कर लिया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने गुड्डू के कब्जे से सात हजार रूपये भी बरामद किए। पुलिस की पूछताछ में लुटेरे गुड्डू ने बताया कि हम चार लोगों ने मिलकर गैस गोदाम से पचास हजार रूपये की लूट की थी। आगामी ईद के त्यौहार को लेकर पैसे की जरूरत के लिए हमने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था। फ़िलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
मोदी पीएम नहीं होंगे उस दिन देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा : केजरीवाल
Daily Horoscope