बाराबंकी। पढ़ाई के दौरान एक शिक्षक ने कक्षा पांच की छात्रा के साथ अश्लील हरकत की और शिकायत करने पर उसे पीटने की धमकी दी। अपने चाचा के पास रह रही पीड़िता ने घर पहुंचकर अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। चाचा ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उधर, मामला प्रकाश में आने पर विद्यालय ने आरोपित शिक्षक को निष्कासित कर दिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कोतवाली नगर क्षेत्र निवासी 10 वर्षीय बालिका एक निजी विद्यालय में कक्षा पांच की छात्रा है। यह बच्ची यहां अपने चाचा के साथ रहती है। पीड़िता ने बताया कि क्लास में पढ़ाई के दौरान विज्ञान के शिक्षक ने उसके साथ अश्लील हरकत की। छुटटी पर शिक्षक ने उसे किसी से शिकायत करने पर मारने की धमकी दी थी। घटना की सूचना बच्ची ने अपने चाचा को दी।
चाचा अपनी पीड़ित भतीजी को लेकर विद्यालय पहुंचा और विद्यालय को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची बंकी चौकी इंचार्ज शिखा सिंह और बड़ेल इरशाद अहमद ने जांच पड़ताल की और स्कूल स्टाफ के बयान दर्ज किए। सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि चाचा ने पाक्सो और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित शिक्षक की तलाश चल रही है।
उधर, प्रधानाध्यापक का कहना है कि शिक्षक सात जुलाई को ही नौकरी पर आया था और शनिवार को ही उसे बच्चों के प्रति सही व्यवहार और न पढ़ाने की शिकायत पर निकाल दिया गया था।
--आईएएनएस
भारत के पास 2035 तक होगा अपना अंतरिक्ष स्टेशन : जितेंद्र सिंह
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मदरसा एक्ट ठीक, इस पर हाईकोर्ट की सोच गलत : इफ्तिखार अहमद जावेद
दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए चलाया जा रहा अभियान : गोपाल राय
Daily Horoscope