लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के एक महीने पूरे हो गए हैं। इस मौके पर सूबे के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की नीति और नियत दोनों 30 दिन में ही साफ हो गई है और हम काम करने के इरादे से आए हैं और काम करेंगे।
मोहसिन रजा ने आईएएनएस के साथ विशेष बातचीत के दौरान शिया वक्फ बोर्ड, शुन्नी वक्फ बोर्ड और हज कमेटी पर भी विस्तार से बातचीत की। मोहसिन ने कहा कि उप्र में पिछले एक महीने के दौरान हमने तीनों बोर्ड की कार्य संस्कृति को भांपने का प्रयास किया है।
अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा, "मैं कह सकता हूं कि शिया वक्फ बोर्ड, सुन्नी वक्फ बोर्ड और हज कमेटी में भी पिछली सरकारों के दौरान भारी अनियमितताएं की गई हैं। दोषियों की पहचान की जा रही है। दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।"
तीनों बोर्ड में हुई अनियमितताओं की सीबीआई जांच कराने के सवाल पर मोहसिन ने कहा कि सभी तरह की गड़बड़ियों की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दे दी गई है। वह स्वयं ही इन मामलों को लेकर काफी गम्भीर हैं। इस दिशा में जल्द ही कोई कारगर कदम उठाया जाएगा।
मोहसिन ने कहा कि अल्पसंख्यक विभाग की तरफ से जल्द ही एक सर्कुलर जारी किया जाएगा, जिसमें यह कहा जाएगा कि जिन-जिन लोगों के पास वक्फ बोर्ड से सम्बंधित शिकायतें हैं, वे उसे सरकार तक पहुंचाएं।
उन्होंने कहा, "इन तीनों बोर्डो से सभी लोग परेशान हैं। कोई गाजीपुर से आ रहा है तो कोई गाजियाबाद से, लेकिन अब हम 100 दिनों के भीतर पूरे विभाग का डिजिटीकरण करने जा रहे हैं। इससे दूर से आने वालों को काफी फायदा मिलेगा। लोग अपनी बात जिला स्तर पर ही जिलाधिकारी के माध्यम से रख सकते हैं।"
रजा ने कहा, "वक्फ सम्पत्तियों को लेकर लोगों की आपत्तियों के लिए जल्द ही एक हेल्पलाइन जारी किया जाएगा। लोग इस हेल्पलाइन के माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इससे विभाग के कामों में पारदर्शिता भी आएगी।"
अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा कि मदरसों में भी अब बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा, "हम मदरसों को और बेहतर करने की दिशा में काम कर रहे हैं। इन मदरसों में बच्चों को धार्मिक शिक्षा तो मिल ही रही है, अब हमारा मुख्य फोकस इन मदरसों में स्मार्ट शिक्षा देने पर है।"
कर्नाटक में एम्स की स्थापना के लिए केंद्र ने दी हरी झंडी
चीनी नागरिकों को धोखाधड़ी से वीजा दिलाने में मदद करने पर कार्ति के दोस्त को ट्रांजिट रिमांड पर भेजा
मप्र: सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर भाजपा-कांग्रेस की अपनी-अपनी ढपली
Daily Horoscope