लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारत-नेपाल सीमा के निकट सोनौली में आतंकी नसीर अहमद वानी के पकड़े जाने के बाद हरकत में आई सुरक्षा एजेंसियों ने बुधवार को फिर छह संदिग्धों को पकड़ा। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी। यह गिरफ्तारी महाराजगंज जिले की सोनौली सीमा से महज छह किलोमीटर की दूरी पर स्थित नौतनवा रेलवे स्टेशन पर हुई। सीमा पर पकड़े गए सभी संदिग्ध लोगों से अज्ञात स्थान पर पूछताछ चल रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
छापेमारी टीम में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के डिप्टी कमांडेंट टी़ राजेश पॉल, दिलीप कुमार झा, पुलिस क्षेत्राधिकारी लच्छीराम यादव और अन्य शामिल रहे।
क्षेत्राधिकारी लच्छीराम यादव के मुताबिक, नौतनवा रेलवे स्टेशन पर कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के आने की सूचना मिली थी। स्टेशन परिसर की सघन तलाशी की गई। इस दौरान छह संदिग्ध गिरफ्त में लिए गए। उनसे पूछताछ चल रही है।
-आईएएनएस
UPSC टीचर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल,केजरीवाल-सिसोदिया ने दिलाई सदस्यता
किसानों का दिल्ली कूच : बॉर्डर पर हो रही है चेकिंग, लगा हुआ है लंबा जाम, बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद
एक्टर विक्रांत मैसी ने किया एक्टिंग से संन्यास लेने का ऐलान
Daily Horoscope