ललितपुर। जिले के दवानी ग्राम के प्राथमिक विद्यालय में सोमवार सुबह मगरमच्छ के घुस जाने से हड़कंप मच गया। इस घटना से न केवल विद्यालय में मौजूद शिक्षक और कर्मचारी, बल्कि आसपास के ग्रामीण भी दहशत में आ गए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मिली जानकारी के अनुसार, लगातार हो रही बारिश के चलते गांव के पास स्थित तालाब का पानी ओवरफ्लो हो गया, जिससे एक विशाल मगरमच्छ बाहर निकलकर सीधे विद्यालय परिसर में पहुंच गया।
सुबह जब शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो परिसर में मगरमच्छ को देखकर दंग रह गए। उन्होंने तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थिति का जायजा लिया और वन विभाग को जानकारी दी।
वन विभाग की टीम मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ने के प्रयास में जुट गई है। फिलहाल ग्रामीणों से विद्यालय और आसपास के क्षेत्र में सतर्क रहने की अपील की गई है।
इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। बच्चे और अभिभावक स्कूल भेजने से डर रहे हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मगरमच्छ को जल्द ही पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा।
गुजरात : आणंद और पादरा को जोड़ने वाला पुल टूटा,नदी में समा गईं कई गाड़ियां,तीन की मौत
वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में महागठबंधन का बिहार बंद : आंदोलन में शामिलहुए राहुल-तेजस्वी,ट्रेन-हाईवे जाम
आलिया भट्ट की पूर्व सेक्रेटरी वेदिका शेट्टी 77 लाख की धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार
Daily Horoscope