ललितपुर। शहर के विष्णुपुरा वार्ड नंबर 2 से रामनगर और हाइवे को जोड़ने वाला पुल एक बार फिर हादसे की वजह बना। रविवार को हुई तेज बारिश के बाद जब एक टैक्सी वाहन पुल से गुजर रहा था, तभी पुल के नीचा होने और तेज बहाव के चलते वह पानी में बह गया। वाहन में सवार परिचालक को ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला, जबकि टैक्सी को ट्रैक्टर की सहायता से बाहर खींचा गया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक यह पुल हर साल बारिश के मौसम में खतरा बन जाता है। पानी का बहाव इतना तेज था कि देखते ही देखते पूरा वाहन बहाव में डूब गया। गनीमत रही कि समय रहते आस-पास के लोगों ने पानी में कूदकर चालक को बाहर निकाला, जिससे उसकी जान बच सकी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
घटना के बाद क्षेत्रवासियों में आक्रोश है। उनका कहना है कि कई बार प्रशासन को इस पुल की मरम्मत और ऊँचाई बढ़ाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
स्थानीय निवासी रामसिंह कुशवाहा ने बताया, "हर साल यही हाल होता है। पुल इतना नीचा है कि थोड़ा भी पानी आया तो वाहन बह जाते हैं। आज तो जान बच गई, लेकिन कब तक किस्मत भरोसे रहेंगे?"
पुल निर्माण को लेकर उठे सवाल
बताया जा रहा है कि यह पुल वर्षों पुराना है और इसकी ऊँचाई हाइवे से काफी कम है। बारिश में नाले जैसा रूप ले लेता है, जिससे जान-माल दोनों का खतरा बना रहता है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस पुल को तुरंत ऊँचा किया जाए या इसके विकल्प के रूप में नया पुल बनाया जाए, जिससे भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
पीएम मोदी ने की टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन से मुलाकात, कहा- कच्छ की खूबसूरती दिखाने के उनके प्रयास सराहनीय
चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी तौशीफ कोलकाता से गिरफ्तार
नई दिल्ली: मानसून सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक आज, विपक्ष से मांगा सहयोग
Daily Horoscope