ललितपुर। ललितपुर शहर के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदमारी मोहल्ले में देर रात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, चांदमारी मोहल्ला निवासी एक घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। बताया जा रहा है कि चोरों ने बेहद शातिर तरीके से वारदात को अंजाम दिया। वे सबसे पहले घर के बाहरी दरवाजे की कुंडी को हथौड़े जैसी किसी चीज से तोड़कर अंदर दाखिल हुए। इसके बाद चोरों ने पूरे घर को खंगाला। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घर के मालिक के कमरे में चोरों ने बड़ी आसानी से हाथ साफ किया। कमरे में टंगे एक बैग (विलेजर) से चोरों ने लाखों रुपए की नकदी निकाल ली। यहीं नहीं, चोरों ने किराएदार के कमरे को भी नहीं बख्शा। किराएदार के कमरे से भी चोरों ने भारी मात्रा में सोने के आभूषण चुरा लिए। कुल मिलाकर, चोर लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषणों और नगदी लेकर रफूचक्कर होने में कामयाब रहे।
सुबह जब घर के सदस्यों ने देखा तो चोरी का पता चला। घर का सामान बिखरा पड़ा था और जेवरात-नकदी गायब थे, जिसे देख उनके होश उड़ गए। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस ने तत्काल फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया, जिसने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। फिंगरप्रिंट और अन्य सुरागों की तलाश की गई ताकि चोरों तक पहुंचा जा सके।
इस घटना के बाद चांदमारी मोहल्ले और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों में पुलिस की रात्रि गश्त को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है। फिलहाल चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और चोरी का माल बरामद किया जाएगा।
बेगूसराय में दिनदहाड़े फायरिंग: बदमाशों ने तीन युवकों को मारी गोली, एक की मौत, दो घायल
पश्चिम बंगाल: युवती का आरोप 'आईआईएम कैंपस में हुआ यौन उत्पीड़न', पुलिस ने शुरू की जांच
दिल्ली: कालकाजी में फायरिंग की कॉल और गोली लगने की सूचना, घायल युवकों ने बयान देने से किया इनकार
Daily Horoscope