• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पाँच किलोमीटर तक मालगाड़ी के संग घिसटता रहा युवक

Young man dragged with goods train for five kilometers - Kaushambi News in Hindi

कौशांबी । उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। कौशांबी में एक युवक मालगाड़ी के इंजन से टकरा गया। मालगाड़ी के इंजन से टकराने के बाद युवक कई किलोमीटर दूर तक इंजन में फंसा घिसटता चला गया। मालगाड़ी के इंजन से लटक रहे युवक के शव पर जब लोगों की नजर पड़ी, ट्रेन रुकवाकर उसे निकाला गया।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर जा रही मालगाड़ी के इंजन में एक युवक फंसा था। मालगाड़ी के इंजन से लटक रहे युवक पर रेल लाइन के पास ही खेतों में काम कर रहे लोगों की नजर पड़ी। मालगाड़ी की रफ्तार धीमी थी। लोगों ने इसके जानकारी किसी तरह परिचालक को दी। जानकारी मिलने के बाद परिचालक ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी।

कौशांबी के सिराथू रेलवे स्टेशन के करीब मालगाड़ी को रोका गया। इसकी जानकारी सिराथू जीआरपी और पुलिस को भी दी गई। सूचना पाकर सिराथू जीआरपी और सैनी कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस, जीआरपी और अधिकारियों की मौजूदगी में मालगाड़ी के इंजन में फंसे युवक का शव निकाला गया।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अधिकारियों ने कहा है कि मालगाड़ी के इंजन से फंसे युवक की उम्र करीब 18 साल थी। उसकी पहचान सैनी थाना क्षेत्र के धुमाई गांव निवासी अजीत कुमार लोधी के रूप में हुई है। अधिकारियों ने ये जानकारी दी है कि मालगाड़ी कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही थी। अजीत, मालगाड़ी के इंजन की चपेट में आ गया और उसमें फंसकर करीब पांच किलोमीटर तक घिसटता चला गया। पुलिस ने अजीत का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इस घटना के कारण दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर ट्रेन परिचालन भी कई घंटे तक बाधित रहा। इस दौरान ट्रेन जहां-तहां खड़ी रहीं, इससे यात्रियों को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Young man dragged with goods train for five kilometers
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: young man dragged with goods train for five kilometers, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kaushambi news, kaushambi news in hindi, real time kaushambi city news, real time news, kaushambi news khas khabar, kaushambi news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved