• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

शादी के 3 दिन पहले युवक की हत्या, पुलिस की भूमिका संदिग्ध

अमेठी। शादी से 3 दिन पहले युवक की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गई। ये वारदात पीपरपुर थाने के परखीपुर गांव में अंजाम पाई, जहां बीती रात युवक अपनी भांजी की शादी में शामिल होने पहुंचा था। उधर इस मामले में पीपरपुर एसओ की भूमिका संदिग्ध नज़र आई, एसओ ने हत्या को दुर्घटना में बदलने की भरपूर कोशिश किया तो एसपी भी एसओ की हां में हां मिलाते नज़र आए। फिलहाल मृतक के पिता ने थाने पर हत्या की तहरीर दिया है।

200 मीटर दूर लहूलुहान हालत में मिली लाश

जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जनपद के कोंहदौर थाने के कांधरपुर निवासी कल्लू प्रसाद वर्मा अपनी नत्नी के ब्याह में यहां पीपरपुर थाने के परखीपुर गांव में आये थे।8 मई की रात यहां नत्नी का ब्याह था, बरात दरवाज़े पर आ चुकी थी और बेटे गोविंद संग सभी बारातियों के स्वागत-सत्कार में लगे थे।
तभी रात 9 बजे बेटे गोविंद वर्मा (27) के फोन पर बेल हुई और वो बात करते हुए बारात के स्थान से 200 मीटर आगे बढ़ गया।पर घंटों बीत जानें के बाद भी जब वो नहीं लौटा तो परिजनों को शंका हुई।
ढ़ूंढ़ते हुए जब परिजन वारदात स्थल पर पहुंचे तो वहां का मन्ज़र देख सभी आवक रह गए।

बेटे गोविंद के सर और गले पर धारदार हथियार से प्रहार किया गया था, जिससे उसका अधिक खून बह चुका था। घायल हालत में परिजन उसे लेकर हास्पिटल लेकर पहुंचे तो डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दुर्घटना की तहरीर देने के लिए एसओ बना रहे थे दबाव
इसके बाद देर रात रोते-बिलखते परिजन थाना पीपरपुर पहुंचे।मृतक के भाई मोतीलाल ने बताया कि यहां जब उन लोगों ने एसओ भरत उपाध्याय को घटना के बारे में जानकारी दिया और कहा कि गोविंद की हत्या कर दी गई।तो इस पर एसओ ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि क्या तुम सब डाक्टर हो जो किसी की हत्या को डिक्लेयर कर दोगे।आरोप है के इसके बाद एसओ ने परिजनों से दुर्घटना की तहरीर लिख कर देने की बात कही।परिजनों ने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने मुकदमा दर्ज करने से ही मना कर दिया।और फिर उच्चाधिकारियों को भ्रामित करते हुए उन्हें दुर्घटना की ही सूचना दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-murder of the young man 3 days before marriage
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: murder, young man, 3 days, before marriage, suspected role of police, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, amethi news, amethi news in hindi, real time amethi city news, real time news, amethi news khas khabar, amethi news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved