• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पेपरलीक मास्टरमाइंड शेरसिंह के खिलाफ चालान की तैयारी

preparation of challan against paper leak mastermind sher singh - Udaipur News in Hindi

-सीएचओ और जेईएन का पेपर भी लीक करा चुका था शेरसिंह

उदयपुर।
सीनियर टीचर भर्ती के पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड शेरसिंह उर्फ अनिल मीणा और उसकी गर्लफ्रेंड अनिता मीणा के खिलाफ उदयपुर पुलिस और एसओजी की टीम चालान पेश करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि सोमवार को दोनों के खिलाफ चालान पेश कर देगी।
इस बीच पुलिस ने शेरसिंह के पेपर लीक को लेकर और भी खुलासे किए हैं। इससे पहले वह कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर(सीएचओ) और कनिष्ठ अभियंता(जेइएन) परीक्षाओं का पेपर लीक करवा चुका था। यही नहीं वह रेलवे में नौकरियां लगवाने का भी ठेका तक ले लेता था।
पुलिस सूत्रों ने बतया कि सीनीयर टीचर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक से पहले वह साल 2020 में हुई कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर और जूनियर इंजीनियर की पेपर लीक कर चुका था।

शेरसिंह के खिलाफ चार मामला दर्ज

पेपरलीक के मास्टरमाइंड शेरसिंह के खिलाफ चार मामले दर्ज हैं। इनमें तीन राजस्थान सार्वजनिक परीक्षाा अधिनियम 1992 के तहत पेपर लीक से जुड़े हैं जबकि एक अन्य मामला उसकी गर्लफ्रेंड अनिता मीणा के पति प्रभुसिंह ने जयपुर के झोटवाड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। अनिता मीणा और शेरसिंह की दोस्ती का पता लगने पर पति प्रभुसिंह बेहद नाराज था। इस बात पर शेरसिंह और प्रभुसिंह की अनबन भी हुई। ऐसे में उसने शेरसिंह के खिलाफ मारपीट और डराने—धमकाने का मामला दर्ज कराया। जेईएन परीक्षा का पेपर लीक कराने पर साल 2020 में एसओजी जयपुर ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था। जबकि कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर का पेपर लीक कराने का मुकदमा 2022 में सांगानेर में दर्ज हुआ था। ये दोनों पेपर 2020 में हुए थे।

रेलवे में नौकरियां भी लगवाता था शेरसिंह


सिरोही जिले के आबूरोड के सरकारी स्कूल में वाइस प्रिंसिपल रहते शेरसिंह मीणा ने पेपर लीक कराने की शुरुआत रेलवे की परीक्षा से की थी। मीणा ने रेलवे में कई लोगों को नौकरियां लगवाई और पेपर बेचकर करोड़ों रुपए कमाए। अपने भाई का भी रेलवे में सिलेक्शन करवाया।
पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने पेपरलीक से कमाए करोड़ों रुपयों को प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट किया है। गौरतलब है कि शेरसिंह ने पेपर लीक के माफिया भूपेंद्र सारण को 80 लाख में पेपर बेचा था। बाद में सारण ने सुरेश ढाका और उसके साले सुरेश विश्नोई के जरिए अभ्यर्थियों को पांच -पांच लाख रुपए में पेपर बेचे थे।

ऐसे बना पेपर लीक का प्लान

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शेर सिंह सिरोही जिले के आबूरोड स्थित भावरी गांव से पहले जयपुर के फागी स्थित सरकारी स्कूल में अध्यापक था। उसी स्कूल में जगदीश विश्नोई भी अध्यापक था। वहीं दोनों में दोस्ती हो गई थी। जगदीश बिश्नोई नकल कराने वाले गिरोह भूपेंद्र सारण की गैंग से जुड़ा हुआ था। भूपेंद्र सारण कई बार फागी में जगदीश से मिलने आता था। जहां जगदीश बिश्नोई ने ही शेर सिंह मीणा की भूपेंद्र सारण से दोस्ती करवाई थी। सारण ने इससे पहले काॅन्स्टेबल का पेपर लीक करवा चुका था और सारण और शेरसिंह मीणा ने मिलकर सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने का प्लान बनाया। दोनों के बीच सौदा हुआ कि शेरसिंह मीणा सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करके लाएगा और उसे भूपेंद्र सारण को बेचेगा।

आरपीएससी मेम्बर बाबूलाल ने 60 लाख में लीक किया था पेपर

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के मेंबर बाबूलाल कटारा ने ही पेपर लीक किया था। कटारा ने शेरसिंह मीणा को 60 लाख रुपए में पेपर बेचा। उसने 80 लाख रुपए में भूपेंद्र सारण को यह पेपर दिया।-सीएचओ और जेईएन का पेपर भी लीक करा चुका था शेरसिंह

उदयपुर। सीनियर टीचर भर्ती के पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड शेरसिंह उर्फ अनिल मीणा और उसकी गर्लफ्रेंड अनिता मीणा के खिलाफ उदयपुर पुलिस और एसओजी की टीम चालान पेश करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि सोमवार को दोनों के खिलाफ चालान पेश कर देगी।
इस बीच पुलिस ने शेरसिंह के पेपर लीक को लेकर और भी खुलासे किए हैं। इससे पहले वह कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर(सीएचओ) और कनिष्ठ अभियंता(जेइएन) परीक्षाओं का पेपर लीक करवा चुका था। यही नहीं वह रेलवे में नौकरियां लगवाने का भी ठेका तक ले लेता था।
पुलिस सूत्रों ने बतया कि सीनीयर टीचर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक से पहले वह साल 2020 में हुई कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर और जूनियर इंजीनियर की पेपर लीक कर चुका था।

शेरसिंह के खिलाफ चार मामला दर्ज

पेपरलीक के मास्टरमाइंड शेरसिंह के खिलाफ चार मामले दर्ज हैं। इनमें तीन राजस्थान सार्वजनिक परीक्षाा अधिनियम 1992 के तहत पेपर लीक से जुड़े हैं जबकि एक अन्य मामला उसकी गर्लफ्रेंड अनिता मीणा के पति प्रभुसिंह ने जयपुर के झोटवाड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। अनिता मीणा और शेरसिंह की दोस्ती का पता लगने पर पति प्रभुसिंह बेहद नाराज था। इस बात पर शेरसिंह और प्रभुसिंह की अनबन भी हुई। ऐसे में उसने शेरसिंह के खिलाफ मारपीट और डराने—धमकाने का मामला दर्ज कराया। जेईएन परीक्षा का पेपर लीक कराने पर साल 2020 में एसओजी जयपुर ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था। जबकि कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर का पेपर लीक कराने का मुकदमा 2022 में सांगानेर में दर्ज हुआ था। ये दोनों पेपर 2020 में हुए थे।

रेलवे में नौकरियां भी लगवाता था शेरसिंह

सिरोही जिले के आबूरोड के सरकारी स्कूल में वाइस प्रिंसिपल रहते शेरसिंह मीणा ने पेपर लीक कराने की शुरुआत रेलवे की परीक्षा से की थी। मीणा ने रेलवे में कई लोगों को नौकरियां लगवाई और पेपर बेचकर करोड़ों रुपए कमाए। अपने भाई का भी रेलवे में सिलेक्शन करवाया।
पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने पेपरलीक से कमाए करोड़ों रुपयों को प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट किया है। गौरतलब है कि शेरसिंह ने पेपर लीक के माफिया भूपेंद्र सारण को 80 लाख में पेपर बेचा था। बाद में सारण ने सुरेश ढाका और उसके साले सुरेश विश्नोई के जरिए अभ्यर्थियों को पांच -पांच लाख रुपए में पेपर बेचे थे।

ऐसे बना पेपर लीक का प्लान

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शेर सिंह सिरोही जिले के आबूरोड स्थित भावरी गांव से पहले जयपुर के फागी स्थित सरकारी स्कूल में अध्यापक था। उसी स्कूल में जगदीश विश्नोई भी अध्यापक था। वहीं दोनों में दोस्ती हो गई थी। जगदीश बिश्नोई नकल कराने वाले गिरोह भूपेंद्र सारण की गैंग से जुड़ा हुआ था। भूपेंद्र सारण कई बार फागी में जगदीश से मिलने आता था। जहां जगदीश बिश्नोई ने ही शेर सिंह मीणा की भूपेंद्र सारण से दोस्ती करवाई थी। सारण ने इससे पहले काॅन्स्टेबल का पेपर लीक करवा चुका था और सारण और शेरसिंह मीणा ने मिलकर सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने का प्लान बनाया। दोनों के बीच सौदा हुआ कि शेरसिंह मीणा सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करके लाएगा और उसे भूपेंद्र सारण को बेचेगा।

आरपीएससी मेम्बर बाबूलाल ने 60 लाख में लीक किया था पेपर

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के मेंबर बाबूलाल कटारा ने ही पेपर लीक किया था। कटारा ने शेरसिंह मीणा को 60 लाख रुपए में पेपर बेचा। उसने 80 लाख रुपए में भूपेंद्र सारण को यह पेपर दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-preparation of challan against paper leak mastermind sher singh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: udaipur, senior teacher recruitment, paper leak, mastermind sher singh, anita meena, udaipur police, sog\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved