• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

यूडीए की बड़ी कार्रवाई : मनवाखेड़ा क्षेत्र में दो अवैध बहुमंजिला इमारतें सील

Major UDA action: Two illegal multi-story buildings sealed in Manvakheda area - Udaipur News in Hindi

उदयपुर। उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) ने शनिवार को मनवाखेड़ा क्षेत्र में दो अवैध बहुमंजिला इमारतों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया। यह कार्रवाई प्राधिकरण आयुक्त राहुल जैन और सचिव हेमेन्द्र नागर के निर्देश तथा उपायुक्त शैलेष खेरवा के आदेश के तहत की गई। प्राधिकरण टीम ने बताया कि राजस्व ग्राम मनवाखेड़ा के आराजी नंबर 2052 में करीब 6000 वर्गफीट से अधिक क्षेत्र में बिना स्वीकृति और रूपांतरण के चार मंजिला भवन का निर्माण किया गया था। उक्त भवन में साई फर्नीचर नाम से व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। प्राधिकरण ने उदयपुर विकास प्राधिकरण अधिनियम-2023 की धारा 32 के तहत भवन स्वामी को नोटिस जारी किया था, लेकिन नोटिस का जवाब देते हुए निर्माणकर्ता किसी प्रकार की स्वीकृति या रूपांतरण से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद प्राधिकरण दल ने मौके पर पहुंचकर भवन को सील कर दिया।
इसी प्रकार, राजस्व ग्राम मनवाखेड़ा के आराजी नंबर 2751/2729 में लगभग 4000 वर्गफीट भूमि पर भी बिना स्वीकृति और रूपांतरण के तीन मंजिला होटल एवं रेस्टोरेंट का निर्माण कर राजघराना नाम से व्यवसायिक गतिविधि संचालित की जा रही थी।इस पर भी धारा 32 के तहत नोटिस जारी किया गया, किंतु निर्माणकर्ता द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर इस बहुमंजिला भवन को भी सील कर दिया गया।
यह कार्रवाई तहसीलदार (प्राधिकरण) रणजीतसिंह विठू के निर्देशन में की गई। टीम में सूरपालसिंह सोलंकी, भरत हथाया, अभय सिंह चुण्डावत, अभिमन्यु सिंह राणावत, विजय नायक, बाबूलाल तावड़ (भू-अभिलेख निरीक्षक) तथा होमगार्ड जाब्ता शामिल रहे।
प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और बिना स्वीकृति के किए गए निर्माणों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Major UDA action: Two illegal multi-story buildings sealed in Manvakheda area
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: major uda action, illegal, multi-story, buildings, sealed, manvakheda area, उदयपुर, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved