सालासर (सीकर)। सालासर वाले बाबा का मंगलवार को प्रकटोत्सव है। बाबा आज ही के दिन विक्रम संवत 1811 श्रावण शुक्ला नवमी को प्रकट हुए थे। सालासर बालाजी मंदिर की 263वीं वर्षगांठ समारोह के तहत सालासर मंदिर में सजावट देखने लायक है। श्रद्धालुओं का भारी सैलाब दर्शनों के लिए उमड़ रहा है। इससे पूर्व रात्रि को पुजारी परिवार की ओर से जागरण का आयोजन किया गया है। इसमें संत शिरोमणि रातिनाथ महाराज भजनों की प्रस्तुति देंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
देश का एक मात्र मंदिर, जिसमें बालाजी के हैं दाढ़ी-मूंछ
राजस्थान के चूरू जिले में स्थित सालासर बालाजी भगवान हनुमान के भक्तों के लिए एक धार्मिक स्थल है। पावन धाम में प्रत्येक वर्ष कीचैत्र पूर्णिमा और आश्विन पूर्णिमा पर मेले भरते हैं। मेलों में 6 से 7 लाख लोग एकत्र होते हैं। भारत में यह एकमात्र ऐसा बालाजी का मंदिर है, जिसमें बालाजी के दाढ़ी और मूंछ है। बाकी चेहरे पर राम भक्ति में राम आयु बढ़ानेका सिंदूर चढ़ा हुआ है। बताया जाता है कि मुस्लिम कारीगरों ने इस मंदिर का निर्माण किया था, जिसमे मुख्य थे फतेहपुर से नूर मोहम्मद व दाऊ। हनुमान सेवा समिति, मंदिर और मेलों के प्रबंधन का काम करती है।
केजरीवाल ने आवास नवीनीकरण विवाद पर पीएम मोदी से पूछा, अगर जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या आप इस्तीफा देंगे?
वसुंधरा समर्थकों की होने लगी घर वापसी, देवीसिंह भाटी समेत कई लोग हुए भाजपा में शामिल, कैलाश मेघवाल पर संशय बरकरार
सीएम ममता के साथ स्पेन यात्रा पर गए सौरभ गांगुली बोले : आजाद आदमी हूं, कहीं भी जा सकता हूं
Daily Horoscope