|
जयपुर। 14 जनवरी को ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. चौकी राजसमन्द द्वारा आज कार्यवाही करते हुये दिव्यम जाजोरिया हाल पशु चिकित्साधिकारी राजकीय पशु चिकित्सालय रिछेड अतिरिक्त चार्ज राजकीय प्रथम श्रेणी पशुचिकित्सालय कुम्भलगढ जिला राजसमन्द को परिवादी की स्वयं की एवं गांव के अन्य पशुपालकों के पशुओं/मवेशियों के कानों पर टैग लगवाने व पशुओं / मवेशियों का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करने की एवज में राशि 600 रूपये प्रति पशु/मवेशी के हिसाब से रिश्वत राशि 12,600 रूपये लेते हुए आरोपीगण दिव्यम जाजोरिया हाल पशुचिकित्साधिकारी राजकीय पशु चिकित्सालय रिछेड अतिरिक्त चार्ज राजकीय प्रथम श्रेणी पशुचिकित्सालय कुम्भलगढ जिला राजसमन्द व दलाल तरूण गमेती पुत्र पिथाराम निवासी गंगलाया पुलिस थाना केलवाडा जिला राजसमन्द को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि ए.सी.बी. चौकी राजसमन्द को एक शिकायत इस आशय की मिली कि दिव्यम जाजोरिया हाल पशुचिकित्साधिकारी राजकीय पशु चिकित्सालय रिछेड अतिरिक्त चार्ज राजकीय प्रथम श्रेणी पशुचिकित्सालय कुम्भलगढ जिला राजसमन्द द्वारा परिवादी की स्वयं की एवं गांव के अन्य पशुपालकों के पशुओं / मवेशियों के कानों पर टैग लगवाने व पशुओं/मवेशियों का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करने की एवज में 800 रूपये प्रति पशु/मवेशी के हिसाब से रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा हैं
जिस पर एसीबी के राजेन्द्र प्रसाद गोयल उप महानिरीक्षक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर रेंज उदयपुर के सुपरवीजन में ए.सी.बी. चौकी राजसमन्द के हिम्मत चारण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आज मय टीम के अग्रिम ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपीगण दिव्यम जाजोरिया हाल पशुचिकित्साधिकारी राजकीय पशु चिकित्सालय रिछेड अतिरिक्त चार्ज राजकीय प्रथम श्रेणी पशुचिकित्सालय कुम्भलगढ जिला राजसमन्द व दलाल तरूण गमेती पुत्र पिथाराम निवासी गंगलाया पुलिस थाना केलवाडा जिला राजसमन्द को रिश्वत राशि 12600 रूपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपियों से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री 20 फरवरी को लेंगे शपथ, रामलीला मैदान में समारोह की तैयारी जारी
सीएम भजन लाल के चुनाव क्षेत्र सांगानेर में हजारों लोगों के रोजगार पर संकट, रंगाई-छपाई फैक्ट्रियां बंद करने के आदेश
'चीन पर सैम पित्रोदा का बयान, गलवान के शहीदों का अपमान' : सुधांशु त्रिवेदी
Daily Horoscope