धरियावद। नरेगा योजना के अंतर्गत काम करने वाले मजदूरो एवं मेटो के भुगतान की मांग को लेकर आज मनरेगा मेट संघ के जिलाध्यक्ष गौतमलाल मीणा के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में मजदूर एवं मेटो मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ने SDM को ज्ञापन दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मनरेगा मेट प्रदेश संघ जिलाध्यक्ष गौतमलाल मीणा ने बताया कि हम समस्त मनरेगा मेट प्रदेश संघ जयपुर ब्लॉक धरियावद के रहने वाले हैं। हम सरकार की योजना मनरेगा में मजदूरी एवं मेट का काम पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं। फिर भी पिछले 12 माह से मेटो का भुगतान सरकार द्वारा नहीं किया गया है। साथ ही मनरेगा में कार्य कर रहे हैं मजदूरों का दो माह से भुगतान नहीं हो रहा है। हमारी आजीविका का साधन भी यही है। भुगतान नहीं होने से नरेगा में कार्यरत मजदूर परेशान हो रहे हैं। रोज मेटो से भुगतान मांगते हैं। भुगतान नहीं होने से उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई एवं अन्य खर्च भी नहीं उठा पा रहे हैं।
हम समस्त मेट काफी परेशान हैं। हमारे द्वारा नियमित कार्य करने के बावजूद राज्य सरकार की हमारे प्रति इतनी बेरुखी हो रही है, जिस कारण अब हम आगे काम करने में सक्षम नहीं है। अगर हमें हमारे काम किया हुआ भुगतान नहीं मिलता है तो हम योजना में कैसे काम करेंगे। निवेदन किया कि हमारा बकाया भुगतान अति शीघ्र करवाने की कृपा करें नहीं तो हम मनरेगा की योजना में किसी भी तरह का कार्य करने में सक्षम नहीं होंगे।
अल्टीमेट टम देते हुए बताया कि 15 अगस्त बाद राज्य सरकार द्वारा भुगतान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी। ज्ञापन में सैकड़ो की संख्या में नरेगा योजना के मजदूर एवं मेट सम्मिलित हुए।
पुतिन ने जमकर की भारत की तारीफ, पीएम मोदी को फिर बताया अच्छा मित्र
पश्चिम बंगाल सरकार के मुख्य सचिव ने जूनियर डॉक्टरों को पत्र लिखा, बैठक का भेजा प्रस्ताव
लोहरदगा में कुएं से महिला और तीन बच्चों के शव बरामद
Daily Horoscope