कोटा। नीट काउंसलिंग से सुप्रीम कोर्ट ने रोक हटा ली है। देश के मेडिकल कॉलेजों की 15 प्रतिशत सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग कराई जा रही है। रोक हटाने के साथ ही दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट भी जारी कर दिया है। इससे पहले मद्रास फिर महाराष्ट्र हाईकोर्ट ने अलग अलग याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए नीट की काउंसलिंग पर रोक लगा दी थी। इस कारण लंबे समय से काउंसलिंग अटकी पड़ी थी। दूसरे राउंड में जिन स्टूडेंट्स काे कॉलेज अलॉट हुआ है, उनको दो से आठ अगस्त के बीच मूल दस्तावेजों के साथ अलॉटेड मेडिकल कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नीट की केंद्रीय काउंसलिंग का परिणाम नहीं आने के कारण स्टेट की भी दूसरे राउंड की काउंसलिंग रुकी हुई थी। अब सेंट्रल कोटे की रिक्त सीटों को संबंधित स्टेट को ट्रांसफर किया जाएगा। एम्स की तीसरे राउंड की क्लोजिंग रैंक भी जारी की जा चुकी है। दिल्ली एम्स में अनारक्षित केटेगरी में क्लोजिंग रैंक 53 रही।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope