• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

करौली, बारां व धौलपुर में खुलेंगे इंजीनियरिंग कॉलेज-माहेश्वरी

Engineering colleges will open in Karauli, Baran and Dholpur - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यलय का 55 वां स्थापना दिवस समारोह उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी के मुख्य आतिथ्य में एम बी एम इंजिनियरिंग कॅालेज सभागार में समारोह पूर्वक आयोजित हुआ। समारोह की अध्यक्षता पूर्व सांसद गजसिंह ने की।

माहेश्वरी ने कहा कि एआईसीटी ने प्रदेश में करौली, बारां व धौलपुर में इंजिनियरिंग कॅालेज खोलने की स्वीकृति दे दी गयी है, तीनों ही कॅालेज इसी वर्ष शुरू हो जाएंगे एवं बीकानेर में तकनीकी विश्वविद्यालय इसी वर्ष शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में भामाशाह पोर्टल बनाया गया है, लोगों को जोड़ने के लिए ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेंटर बनाया है जिससे विद्यार्थियों को उस क्षेत्र के अनुरूप रोजगार से जोड़ा जा सके।

उन्होंने उच्च शिक्षा में सुधारों की चर्चा करते हुए कहा कि निजी कॅालेजों में जहां पेपर कापी होती वहां के परीक्षा केन्द्र अन्य कॉलेजों में कर दिए हैं। कुछ नवाचार करने की कोशिश कर रहे है। आंसरशीट में बार कोड व्यवस्था कर रहे है। विश्वविद्यलय को भी इन नवाचारों अपनाना चाहिए ताकि शिक्षा का वातावरण सही हो।

विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद नारायणसिंह माणकलाव ने कहा कि जोधपुर प्रतिभाओं की भूमि है। यहां कि प्रतिभाओं ने विश्व स्तर पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है।
कुलपति प्रो0 आर पी सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर किया जाता है। कार्यक्रम को पूर्व सांसद श्री गजसिंह ,श्री डी आर मेहता व आर के अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया।

विश्वविद्यालय द्वारा सेबी के पूर्व चेयरमेन डी आर मेहता, राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष प्रकाश टाटिय, गणेशीलाल सुथार, सुनील सिक्का, के एल गोयल, आर के विश्नोई व विद्याधर हर्ष को ‘गौरव रत्न‘ से सम्मानित किया। समारोह में विश्वविद्यालय की स्मारिका ‘उदन्तिका‘ का विमोचन हुआ।

उच्च शिक्षा मंत्री ने शुक्रवार को ही एम बी एम कॅालेज परिसर में एम बी एम इंजीनियरिंग कॅालेज एल्युमनि एसोसिएशन व एम बी एम एल्युमनि बैच 1987 द्वारा निर्मित एम बी एम एल्युमनि 1987 ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंंट सेंटर का लोकार्पण किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Engineering colleges will open in Karauli, Baran and Dholpur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: engineering colleges will open in karauli, baran and dholpur, 55th foundation day celebration of jainarayan vyas university, higher education minister kiran maheshwari, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved