• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअली लाभार्थियों से किया संवाद, लिया फीडबेक

Chief Minister Ashok Gehlot interacted with the beneficiaries virtually, took feedback - Jodhpur News in Hindi

-राजस्थान दिवस पर मनाया गया लाभार्थी उत्सव

जोधपुर।
राजस्थान दिवस पर गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से वर्च्युअल संवाद किया और योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन का फीडबैक लिया।
जोधपुर के एसएन मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम में राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी अध्यक्ष बिनाका जैश मालू, शहर विधायक मनीषा पंवार, जसवंत सिंह कच्छवाह, प्रो अयुब खान, नरेश जोशी, सलीम खान, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम (दक्षिण) गणपत सिंह चौहान, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण तथा लाभ प्राप्त करने वाले लोग उपस्थित रहे।

मुख्यमत्री ने विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं में 4 वर्ष के दौरान लाभ ले चुके विभिन्न वर्गो के लोगों से संवाद किया।

मुख्यमंत्री ने जोधपुर निवासी किसान मित्र ऊर्जा योजना के लाभार्थी सुमेर देवड़ा और उड़ान योजना की लाभार्थी राजकंवर से संवाद किया।
लाभार्थी राज कंवर ने कहा कि उड़ान योजना के तहत निःशुल्क सैनेटरी नैपकीन मिलने से महिलाएं खुश हैं। इससे महिलाओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हुई हैं और कपड़े से मुक्ति मिली। उसने इसके लिए मुख्यमंत्री गहलोत का बहुत- बहुत आभार जताया।
प्रत्युत्तर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज राजस्थान दिवस के अवसर पर आपने इस योजना के बारे बताया है। सरकार की भी यही मंशा है कि महिलाएं संकोच छोड़े , जिससे माहवारी से होने वाली बीमारियों से बचाव हो सके।
मुख्यमंत्री से संवाद के दौरान् मणाई निवासी सुमेर देवड़ा ने बताया कि उसे किसान मित्र ऊर्जा योजना के तहत प्रति माह 1000 की सब्सिडी मिल रही हैं और घरेलू उपयोग के 50 यूनिट निःशुल्क बिजली मिल रही हैं। इस संबल के लिए उसने मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इसके प्रत्युत्तर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अब किसानों के लिए 1000 रुपए के बजाय 2000 यूनिट बिजली निःशुल्क कर दी गई है और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए भी 100 यूनिट बिजली उपभोग निःशुल्क कर दिया है।
कार्यक्रम में मुख्य सचिव उषा शर्मा ने स्वागत संबोधन में फ्लैगशिप योजनाओं एवं बजट घोषणाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में राजस्थान मॉडल स्टेट थीम पर निर्मित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Chief Minister Ashok Gehlot interacted with the beneficiaries virtually, took feedback
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jodhpur, rajasthan day, chief minister, ashok gehlot, virtual dialogue with beneficiaries, rajendra singh solanki, binaka jaish malu, mla, manisha panwar, district collector, himanshu gupta, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved