झालावाड़/जयपुर। प्रदेश में मानसून पूर्व की बरसात भी कई जगहों पर कहर बरपा रही है। बुधवार को झालावाड़ा में हुई बारिश के दौरान एक परिवार के तीन सदस्यों पर आकाशीय बिजली काल बनकर गिरी। इसमें मां सहित पिता व पुत्र की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जगदीशपुरा गांव में बिजली गिरने से योगेन्द्र नागर, उसकी पत्नी सुगनाबाई व पुत्र लोकेन्द्र की मौत हो गई। प्रदेश में बुधवार को कई जगहों पर प्री-मानसून की बरसात हुई। इसमें झालावाड़ में सबसे ज्यादा हुई है। मौसम विभाग का मानना है कि अरब सागर से उठने वाला मानसून जून के दूसरे या तीसरे सप्ताह तक झालावाड़ में दस्तक दे देता है। इस वर्ष मानसून एक सप्ताह पहले आने की संभावना भी जताई जा रही है। ऐसे में झालावाड़ सीमा में तेज बरसात प्री-मानसून का ही नतीजा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
'एनडीए सरकार का 100 दिन का एंजेडा सस्ता पीआर स्टंट', चुनावी वादों को लेकर खड़गे का पीएम मोदी पर पलटवार
पंजाब के फिरोजपुर में धान की पराली में आग लगने से एक किसान की मौत, तीन युवक झुलसे
इंदौर में हिंगोट युद्ध में बरसे 'आग के गोले'
Daily Horoscope