जयपुर। भारतीय जनता पार्टी का पं. दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना के तहत पूर्णकालिक विस्तारक योजना का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 2 और 3 अक्टूबर 2017 को ‘‘जनोपयोगी भवन’’ राजस्थान पुलिस अकादमी रोड़, शास्त्री नगर, जयपुर में आयोजित किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी मदनलाल सैनी ने बताया कि इस शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को 8 सत्रों में विभिन्न विषयों पर अनुभवी और वरिष्ठ भाजपा नेताओं का मार्गदर्शन प्राप्त होने वाला है। जिसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन) चन्द्रशेखर, गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाॅ. अरूण चतुर्वेदी, सांसद नारायण पंचारिया आदि प्रमुख है।
उद्घाटन सत्र
मदन लाल सैनी ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के लिए 2 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होगा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी दोपहर 2 बजे विस्तारक प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करेगें।
समापन सत्र
सैनी ने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन सत्र 3 अक्टूबर को दोपहर 12.00 बजे रखा गया है। समापन सत्र को भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन) चन्द्रशेखर के द्वारा संबोधित किया जाएगा।
मदनलाल सैनी ने बताया कि प्रदेश में विस्तारक कार्ययोजना हेतु प्रदेष स्तरीय एक समिति बनाई गई है जिसमें भजनलाल शर्मा, नारायण पंचारिया, विजय आचार्य, चुन्नीलाल गरासिया, प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत, मदनलाल सैनी, बीरूसिंह राठौड़, सत्यनारायण शर्मा सदस्य के रूप में कार्य कर रहे है।
अमेरिका के टेक्सास में स्कूल में फायरिंग, 18 बच्चों और 3 युवकों की मौत, राष्ट्रपति ने जताया दुख
बिहार में जातीय जनगणना को लेकर 1 जून को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक
आईपीएल 2022 - गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा
Daily Horoscope