जयपुर। वैशाली नगर थाना पुलिस ने वाहन चोरी व नकबजनी में लिप्त तीन कुख्यात बदमाशों को सोमवार देर रात गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी के आठ चौपहिया व तीन दुपहिया वाहन बरामद किए है। पुलिस पूछताछ में अन्य कई वारदातों के खुलासे के साथ सक्रिय बदमाशों की तलाश की जा रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डीसीपी (वेस्ट) विकास शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित विनोद लाम्बा (38) मूलत: बग्गड़ झुंझुुंनू हाल भगवती नगर निवारू रोड करधनी, मनीष सोलंकी (28) सदर कोतवाली जोधपुर और इमरान उर्फ विक्की उर्फ मुंशी (32) महुआ दौसा हाल खानाबदोश दिल्ली सराय कालेखां नई दिल्ली का रहने वाला है। देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि वैशाली नगर इलाके में रेलवे लाईन के पास सुनसान जगह में कुछ बदमाश बैठकर किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे है।
सूचना पर पुलिस ने घेराबंदरी कर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से आठ चौपहिया व तीन दुपहिया वाहन, नकब, लोहे की रॉड, पेचकश, ग्राईन्डर-कट्टर, दो एल-की बरामद की गई है। अपराधों से पुराना नाता- आरोपित विनोद लाम्बा के खिलाफ चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी व चेन स्नेचिंग के शहर के विभिन्न थानों में करीब 60 प्रकरण दर्ज है। 50 दिन पूर्व जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद बदमाश विनोद लाम्बा ने चार हुडई वर्ना व दो दुपहिया वाहन चोरी करने के साथ, चार नकबजरी व एक चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया।
बदमाश मनीष सोलंकी के खिलाफ चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी, मादक पदार्थो की तस्करी, हत्या के प्रयास सहित करीब 32 प्रकरण दर्ज है। पूछताछ में आरोपित ने पिछले छह माह में वाहन चोरी व नकबजनी की करीब 15 वारदात करना कबूल किया है।
पुलिस गिरफ्त में चढ़े तीसरे बदमाश इमरान उर्फ विक्की उर्फ मुंशी चोरी व नकबजनी का अपराधी है, जिसके खिलाफ चोरी व नकबजनी के 8 प्रकरण दर्ज है। पूछताछ में आरोपित इमरान ने अपने साथी लाच्छा, दिलीप व अन्य के साथ करीब आठ माह पूर्व झोटवाडा में एक शादी वाले घर से करीब 7 किलोग्राम चांदी व करीब 100 ग्राम सोने के गहने सहित नकदी चोरी करना स्वीकार किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 पैरोल पर रिहा हुए सभी कैदियों को 15 दिनों के भीतर सरेंडर करने का आदेश दिया
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार
केंद्र ने तीन राज्यों में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
Daily Horoscope