• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान में अवैध खनन के विरुद्ध विशेष अभियान - 330 लोग गिरफ्तार, 906 वाहन जब्त

Special campaign against illegal mining in Rajasthan - 330 people arrested, 906 vehicles seized - Jaipur News in Hindi

जयपुर,। राजस्थान पुलिस द्वारा अवैध खनन की रोकथाम के लिए प्रदेशभर में अवैध खनन, अवैध निर्गमन और अवैध भंडारण के विरुद्ध विशेष अभियान संचालित कर सघन कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही के दौरान अवैध खनन के कुल 813 प्रकरण दर्ज किए गए एवं 397 प्राथमिकी दर्ज कर 330 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 633 ट्रैक्टर ट्रॉली, 273 डंपर टोला व ट्रक, 15 एचईएमएम मशीन एवं 33 अन्य मशीनों सहित अवैध भंडारण की गई 7472 टन खनिज की मात्रा भी जब्त की गई है।

महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने बताया कि इस एकदिवसीय अवैध खनन निर्गमन एवं भंडारण के विरुद्ध कार्यवाही के लिए सभी रेंज महानिरीक्षक एवं पुलिस आयुक्तगण को निर्देशित किया गया था। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में आवश्यक तैयारियां कर पर्याप्त पुलिस बल के साथ यह कार्यवाही की गई।

मिश्रा ने बताया कि जोधपुर रेंज में जोधपुर ग्रामीण, पाली, बाड़मेर, जालौर, सिरोही व जैसलमेर जिले में अवैध खनन के कुल 10 व अवैध निर्गमन के 5 प्रकरण सहित कुल 15 प्रकरण प्रकरण दर्ज किये गये। इन प्रकरणों में 8 एफआईआर दर्ज की गई और 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जोधपुर रेंज में 34 ट्रैक्टर ट्रॉली,18 डंपर ट्रोला व ट्रक 5 एचईएमएम मशीन व 1 अन्य मशीन जब्त की गई। साथ ही अवैध भंडारण में 434 टन खनिज की मात्रा भी जब्त की गई है। जोधपुर आयुक्तालय में जा रहे डंपर ट्रक तथा 20 टन पत्थर किए गए।

इसी प्रकार भरतपुर रेंज के भरतपुर, धौलपुर, करौली व सवाईमाधोपुर जिलों में अवैध खनन के 31 व अवैध निर्गमन के 136 प्रकरणों सहित कुल 167 प्रकरणों में कार्यवाही की गई। इन प्रकरणों में 75 एफआईआर दर्ज कर 53 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। भरतपुर रेंज में 103 ट्रैक्टर ट्रॉली, 49 डंपर ट्रोला, ट्रक 3 एचईएमएम मशीन, 14 अन्य मशीनरी सहित अवैध भंडारण की गई 1965 खनिज की मात्रा जब्त की गई।

महानिदेशक पुलिस ने बताया कि अजमेर रेंज के अजमेर, भीलवाड़ा व नागौर जिलों में अवैध खनन के 3, अवैध निर्गमन के 169 तथा अवैध भंडारण का एक प्रकरण सहित कुल 173 प्रकरण दर्ज किए गए। इन प्रकरणों में कुल 142 एफआईआर दर्ज की गई और 121 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। कोटा रेंज में अवैध निर्गमन के 75 व अवैध भंडारण के एक प्रकरण सहित कुल 76 प्रकरण दर्ज किए गए । कोटा रेंज में 38 एफ आई आर दर्ज कर 23 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 80 ट्रैक्टर ट्रॉली, 18 डंपर ट्रोला व ट्रक सहित 663 टन खनिज जब्त किया गया।

इसी प्रकार बीकानेर रेंज में अवैध खनन के 10 व अवैध निर्गमन के 137 प्रकरण सहित कुल 147 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। बीकानेर रेंज में तीन एफ आई आर दर्ज कर 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 30 ट्रैक्टर ट्रॉली, 109 डंपर ट्रक, 3 एचईएमएम मशीन व 6 अन्य मशीनरी सहित कुल 148 वाहन व मशीन जब्त किए गए।।

मिश्रा ने बताया कि उदयपुर रेंज में अवैध खनन के 5, अवैध निर्गमन के 65 व अवैध भंडारण के एक प्रकरण सहित कुल 71 प्रकरण दर्ज किए गए। उदयपुर रेंज में 64 ट्रैक्टर ट्रॉली, 12 एफआईआर दर्ज कर 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 64 ट्रैक्टर ट्रॉली, 15 डंपर ट्रक, एक एचईएमएम मशीन व एक ट्रैक्टर मय कंप्रेशर मशीन सहित कुल 81 वाहन व मशीन तथा 128 टन पत्थर,268 टन बजरी, 27 टन क्वार्टज जब्त की गई।

उन्होंने बताया कि जयपुर रेंज में अवैध खनन की रोकथाम के लिए की गई कार्यवाही के तहत अवैध खनन के 13 व अवैध निर्गमन के 151 प्रकरण सहित कुल 164 प्रकरण दर्ज किए गए। जयपुर रेंज में 119 एफआईआर दर्ज कर 109 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 153 ट्रैक्टर ट्रॉली, 23 डंपर ट्रक एक एचईएमएम मशीन व तीन अन्य मशीनरी सहित कुल 180 वाहन व मशीन तथा 593 टन बजरी, 667 टन एवं 260 टन रोड़ी आदि जब्त किए गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Special campaign against illegal mining in Rajasthan - 330 people arrested, 906 vehicles seized
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: illegal mining in rajasthan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved