जयपुर | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत 25 से 29 जनवरी तक जयपुर के पांच दिवसीय दौरे पर रहेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक भागवत 25 जनवरी को जयपुर पहुंचेंगे और 29 जनवरी तक रुकेंगे। वह 26 जनवरी को केशव विद्यापीठ जामडोली स्कूल में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे और ध्वजारोहण करेंगे। 27 जनवरी को वह जयपुर प्रांत के विभाग स्तरीय संघ कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे। इसी तरह 28 व 29 जनवरी को संघ के विभिन्न स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान संघ के शताब्दी वर्ष की तैयारियों पर भी चर्चा होगी। बैठकों में परिवार प्रबोधन, ग्राम विकास, गौ सेवा, सामाजिक समरसता और पर्यावरण जैसे सामाजिक परिवर्तन की दिशा में जाने वाली गतिविधियों पर मंथन होगा।
इस दौरान जयपुर प्रांत संघचालक महेन्द्र सिंह मग्गो ने कहा कि, यह सरसंघचालक का नियमित प्रवास है, जो प्रत्येक प्रान्त में दो वर्ष में एक बार होता है। एक नियमित चक्र में, प्रांत को वर्ष में एक बार सरसंघचालकऔर दूसरी बार सरकार्यवाह का प्रवास मिलता है। जिसमें सामाजिक परिवर्तन की दिशा में चल रहे विभिन्न कार्यों पर चर्चा की जाती है।(आईएएनएस)
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराया, वनडे सीरीज पर कब्जा, गिल-अय्यर और अश्विन के आगे पस्त हुए कंगारू
सात फेरे लेकर एक दूजे के हुए राघव और परिणीति, 18 बोट्स से पहुंची बारात
दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया- बृजभूषण ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का कोई मौका नहीं छोड़ा
Daily Horoscope