• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

पीएम मोदी के जन्मदिन पर सीएम राजे ने की स्टेट हैंगर पर की सफाई

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रविवार को जयपुर एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरूआत की।
राजे ने यहां झाडू से सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। राजे ने स्टेट हैंगर पर ही प्रदेश में एमएसएमई वर्ष का शुभारम्भ भी किया और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्यमियों और हस्तशिल्पियों को विभिन्न पुरस्कार प्रदान किए। राजे ने इस अवसर पर कहा कि ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े के तहत आने वाले 15 दिन तक हम सभी अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करें।

निर्यातकों से मिली सीएम, शुभकामनाएं दीं
राजे ने यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू किए गए एमएसएमई वर्ष तथा राजस्थान एमएसएमई दिवस के अवसर पर राजस्थान उद्योग रत्न, राजस्थान राज्य निर्यात पुरस्कार, राजस्थान बुनकर रत्न तथा राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्योगों से जुड़े उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण के लिए हर तिमाही में एमएसएमई के कार्यक्रम रखें जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नम्रता जैन, गौरव गुप्ता, पलाश वैश्य, किशनलाल गुप्ता तथा मनोज मुरारका को राजस्थान उद्योग रत्न, अयूब अली उस्ता को राजस्थान हस्तशिल्प रत्न तथा मोहम्मद सिद्दीकी को राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने वर्ष 2012-13, 2013-14 तथा 2014-15 के लिए ज्योत ओवरसीज लि., प्लास्टी वीव इण्डस्ट्रीज, डेरेवाला इण्डस्ट्रीज, ए.एल. पेपर हाउस, बीएसएल लिमिटेड तथा नितिन स्पिनर्स को राजस्थान राज्य निर्यात पुरस्कार दिए और इसके लिए शुभकामनाएं दीं।
राजे ने अगले साल 5 जनवरी से जेईसीसी में होने वाले इण्डिया इण्डस्ट्रीयल फेयर-2018 के ब्रोशर का विमोचन भी किया।
इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी, उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान, जयपुर महापौर अशोक लाहोटी, विधायक मोहनलाल गुप्ता, संसदीय सचिव कैलाश वर्मा, प्रमुख शासन सचिव स्वायत्त शासन मंजीत सिंह तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-On Modis birthday Cleaning State hanger CM Raje
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan cm vasundhera raje, cleaning state hanger cm raje in jaipur, on modis birthday, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved