जयपुर। शहर में रविवार शाम इमाम हुसैन की शहादत में गमजदा लोगों ने मातमी धुनों के बीच ताजिये निकाले गए। गमगीन माहौल में यौमे आशूरा मनाया गया। विभिन्न मोहल्लों से जुलूस के रूप में निकले ताजिये आंसुओं के साथ करबला में सुपुर्द-ए-खाक किए गए। तत्पश्चात अजाखानों में मजलिसे शामे गरीबां आयोजित हुई। जुलूस के साथ अंजुमनों ने नौहा और मातम किया। ताजियों के मातमी जुलूस के दौरान ढोल-नगाड़ों के साथ मातम का प्रदर्शन किया गया। शहर की तमाम अंजुमनों की ओर से जंजीरी मातम मनाया गया। जुलूस के दौरान अखाड़ों की ओर से करतब दिखाए गए। कई मोहल्लों के अखाड़ों ने पट्टेबाजी सहित कई करतब दिखाए, जिन्हें देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सालभर की मेहनत से तैयार किए गए चमचमाते ताजिये करबला पहुंचकर सुपुर्द-ए-खाक किए गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आगे.. इसलिए मनाते हैं मोहर्रम
आत्मनिर्भरता का एक बड़ा माध्यम है सहयोग: पीएम मोदी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, हिजबुल के 2 आतंकी ढेर
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के बी.ए. 4, बी.ए.5 सब-वेरिएंट के पहले मामले पाए गए
Daily Horoscope