• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सोशल मीडिया पर पॉजिटीव डोमिनेन्‍ट करो, नेगेटिविटी हावी ना होने दे : देवनानी

Let the positive dominate social media, dont let negativity dominate: Devnani - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान विधान सभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोशल मीडिया इन्‍फ्लुएंसर्स का आव्‍हान‍ किया है कि वे परिवार, समाज, प्रदेश और देश को देने वाले सोशल मीडिया कन्‍टेन्‍ट पर गंभीर चिन्‍तन करें। इन कन्‍टेन्‍टस का युवा पीढ़ी पर गहरा प्रभाव पड़ता है। उन्‍होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पॉजिटिव को डोमिनेन्‍ट करो और नकारात्‍मक बातों को हावी ना होने दो। आज का युग नया युग है। सोशल मीडिया प्रभावशाली है। वैज्ञानिक युग में मोबाइल से आई क्रान्ति ने सूचना तकनीकी को बढ़ावा दिया है। इससे अनेक क्षेत्रों में परिवर्तन आ रहे है। सकारात्‍मक वातावरण बनाने वाले कन्‍टेन्‍टस अपलोड करें- राजस्‍थान विधान सभा अध्‍यक्ष देवनानी गुरूवार को विधान सभा में प्रदेश के विभिन्‍न स्‍थानों से राजस्‍थान विधान सभा के भवन, सदन और राजनैतिक आख्‍यान संग्रहालय को देखने आए सोशल मीडिया इन्‍फ्लुएंसर्स को सम्‍बोधित कर रहे थे। उन्‍होंने सोशल मीडिया इन्‍फ्लुएंसर्स से अपेक्षा की है कि राष्‍ट्र पर गर्व की अनुभूति, महिला सम्‍मान को बढ़ावा और युवाओं में कुण्‍ठा दूर करने वाले कन्‍टेन्‍टस को सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक अपलोड करें ताकि समाज में सकारात्‍मक वातावरण बन सके। कन्‍टेन्‍टस अपलोड करने से पहले सोचे
देवनानी ने कहा कि सोशल मीडिया इन्‍फ्लुएंसर्स सोशल मीडिया के लीडर्स है। उनके द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड किये जाने वाले कन्‍टेन्‍ट का लोगों पर प्रभाव पडता है। उन्‍हें नेशन फर्स्‍ट का ध्‍यान रखना होगा। भारतीय इतिहास पर गर्व की अनुभूति वाले कार्यों को प्रसारित करना होगा। राष्‍ट्र के अनुशासन, पर्यावरण संरक्षण, स्‍वास्‍थ्‍य, सामाजिक बुराइयों और युवाओं को प्रेरणा देने वाले कन्‍टेन्‍टस पर अपलोड करने से पहले चिन्‍तन करना होगा। विभिन्‍न विषयों का अध्‍ययन का विश्‍लेषण अवश्‍य करें। देवनानी ने रामचरित मानस और गीता के अध्‍ययन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भी कहा।
नवाचार करना उनका स्‍वभाव
राजस्‍थान विधान सभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि नवाचार करना उनका स्‍वभाव है। उन्‍होंने कहा कि विधान सभा की डायरी का विक्रम संवंत से प्रकाशन, महापुरूषों के चित्रों का डायरी और कैलेण्‍डर में समावेश, म्‍यूजियम में संविधान दीर्घा का निर्माण, गुलाबी नगर की तर्ज पर गुलाबी सदन, पेपर लैस सदन सहित अनेक नवाचार विधान सभा में किये है। सोशल मीडिया इन्‍फ्लुएंसर्स ने विधान सभा के ऐतिहासिक सदन, भवन और विधान सभा म्यूजियम का अवलोकन किया। राजस्थान की लोकतांत्रिक परंपरा, संविधान निर्माण की प्रक्रिया, तथा विभिन्न ऐतिहासिक दस्तावेजों और दुर्लभ चित्रों को देखा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Let the positive dominate social media, dont let negativity dominate: Devnani
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, rajasthan legislative assembly speaker, vasudev devnani, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved