जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल के आईसीयू में भर्ती राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने सोमवार से इलाज लेना बंद कर दिया। इसके लिए उन्होंने अस्पताल प्रशासन को लिखकर भी दिया है कि वे स्वेच्छा से इलाज नहीं लेना चाहते। अगर जबरदस्ती इलाज करने की कोशिश की तो मैं कुछ कर लूंगा। अगर कोई अनहोनी होती है तो उसकी जिम्मेदार राज्य सरकार होगी। इस बीच, उपेन यादव का शुगर लेवल सोमवार को गिरकर 60 पर आ गया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उल्लेखनीय है कि उपेन यादव राजस्थान लोक सेवा आयोग के बाहर 7 फरवरी को बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज करने वाले थानाधिकारी को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने पहले चरण में अन्न का त्याग किया। इसके बाद उन्होंने जल यानि लिक्विड लेना भी बंद कर दिया था। इससे उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। रविवार रात को मानसरोवर पुलिस ने उन्हें जबरन अस्पताल में भर्ती कराया। पूरे प्रदेश में बेरोजगार युवा उपेन यादव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
युवाओं की सलाह- स्वस्थ होंगे तभी तो सरकार से लड़ेंगेः
इस बीच, सोशल मीडिया पर उपेन यादव सोमवार से ट्रेंड कर रहे हैं। युवा उन्हें सलाह दे रहे हैं कि वे इलाज जरूर लें। क्योंकि उनका स्वस्थ होना जरूरी है। सरकार से लड़ाई तो बाद में भी लड़ लेंगे। एक युवा ने लिखा कि जिस प्रकार अकेला चना भांड नहीं फ़ोड सकता, उसी प्रकार हम सभी को आज उपेन यादव का साथ देना है। अगर उपेन भाई को कुछ हो गया तो हमारा साथ देने वाला कोई नहीं होगा। जिस प्रकार उपेन भाई हर बार हमारी आवाज बनते है उसी तरह उनकी आवाज बनने जा समय आ गया है। एक अन्य युवा ने लिखा उपेन भैया आप उपचार जरूर लें। आपकी मांग जरूर सुनी जाएगी।
भगवान के घर देर है लेकिन अंधेर नहींः
एक अन्य प्रशंसक ने लिखा कि आपने हमेशा युवाओं का साथ दिया है। सभी लोग आपके साथ हैं। कुछ स्वार्थी लोग होते है जो सिर्फ अपने काम का स्वार्थ देखते हैं। आपको कुछ नहीं होगा प्लीज़ उपचार जरूर लें। एक प्रशंसक ने कहा कि छात्र हितों के लिए तत्पर रहने वाले उपेन यादव लगातार अपनी मांगों को लेकर 15 दिन से अन्न त्याग किए हुए हैं। सरकार जल्द संज्ञान लेकर उन्हें न्याय प्रदान करे।
केजरीवाल ने आवास नवीनीकरण विवाद पर पीएम मोदी से पूछा, अगर जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या आप इस्तीफा देंगे?
वसुंधरा समर्थकों की होने लगी घर वापसी, देवीसिंह भाटी समेत कई लोग हुए भाजपा में शामिल, कैलाश मेघवाल पर संशय बरकरार
सीएम ममता के साथ स्पेन यात्रा पर गए सौरभ गांगुली बोले : आजाद आदमी हूं, कहीं भी जा सकता हूं
Daily Horoscope