|
जयपुर। उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने सोमवार को दौसा जिले की लालसोट तहसील के ग्राम हमीरपुरा में स्वर्गीय प्रभाती लाल बैरवा के मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत की। डॉ. बैरवा ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मूर्ति का अनावरण किया। उन्होंने समारोह में स्थानीय महिलाओं द्वारा गाये जा रहे सुद्दा दंगल गायन (धार्मिक कथाओ का वाचन) को सुनकर गायन कला की सराहना की।
उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने समारोह में उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि माता-पिता का सम्मान करना हमारी संस्कृति की पहचान है, हमें उनके पद चिन्हों पर चलकर अपने कर्तव्यों व जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि शुद्ध पेयजल हर घर तक पहुंचाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्राथमिकताओं में पेयजल परियोजनाएं सर्वप्रथम है। लालसोट विधायक रामविलास मीणा ने उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा का क्षेत्र में पधारने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
संसद का मानसून सत्र: लोकसभा में आज ऑपरेशन सिंदूर पर बहस होगी
भारत ने ड्रॉ के लिए कड़ी मेहनत की - बेन स्टोक्स
प्रधानमंत्री मोदी का तमिलनाडु के ऐतिहासिक चोलपुरम मंदिर में दौरा, स्थानीय लोग हुए भावुक
Daily Horoscope