• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सीएम भजनलाल ने बीकानेर, कोटा और अजमेर रेंज आईजी की खिंचाई की, कहा,अब पुराना ढर्रा नहीं चलेगा , जनता को न्याय मिलना चाहिए

CM Bhajan Lal pulled up Bikaner, Kota and Ajmer Range IGs, said, now the old pattern will not work, people should get justice - Jaipur News in Hindi

जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को प्रदेश की अपराध और कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए बीकानेर रेंज आईजी, कोटा रेंज आईजी और अजमेर रेंज आईजी को जमकर तलाड़ लगाई । सीएम भजनलाल शर्मा ने बैठक में पुलिस अधिकारियों से कहा कि जनता की फ़रियाद तसल्ली से सुने ,अगर वह जयपुर आ रही है तो इसका मतलब आप सुनवाई नहीं कर रहे है ।

सीएम ने कहा कि घटना हो जाए और फिर काम करे ऐसा नहीं चलेगा, उन्होंने कहा कि
क्यों ना पहले ही सजग रहे. जिससे अपराधों में कमी आए ।

सीएम ने बीकानेर रेंज आईजी का खिंचाई कि, और कहा ज़िलों मे ,कितने थानों पर आप गये ।आप सफ़ाई मत दो मीटिंग लीजिऐ ।आपकी रिपोर्ट भेजे । जब तक आप नहीं जाएंगे जानकारी नहीं रखेंगे ।तब तक अपराध कम कैसे होंगे ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरों में कैमरे बंद नहीं होने का चाहिए । जहाँ आवश्यकता है , पैसा और देंगे । किसी भी सुरत में वारदात करके अपराधी शहर से बाहर नहीं जाए।

सीएम ने कोटा रेंज के आईजी को फटकारते हुए कहा कि आपका होमवर्क पूरा नहीं है ऐसे नहीं चलेगा ।किसी तरह का अपराध नहीं होनी चाहिए ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस अधिकारी जागरूकता लाने का काम भी करें । सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने वालों की सूची बनाएं ।


वहीं सीएम ने अजमेर रेंज की आईजी को लताड़ पिलाई । सीएम ने कहा कि माइनिंग की स्थिति को सुधारें, जो थाने कई सालों से माइनिंग मैं लग रहे हैं उनको हटाए ।वही पे इतने सालों से क्यों लग रहे हैं, । आपके जाने से पहले उनको सूचना मिल जाती है तो कार्रवाई कैसे प्रभावी होगी ।


सीएम ने नशे का कारोबार रोकने के लिए कहा कि ड्रग्स अपराधियों को चिन्हित करें ।
एंटी नारकोटिक्स सेल बनाएं । उन्होंने कहा कि हमें बच्चों के भविष्य की चिंता है जो बच्चे ग़लत दिशा में जा रहे है ,संस्थाओं के माध्यम से युवाओं को मोटिवेट करें । उन्होंने कहा कि
पुलिस पंचायत -पुलिस चौपाल कर बच्चों को बताऐ कि इससे क्या नुक़सान है , और स्कूल कालेज एजुकेशन को शामिल करें ।

पेपरलीक अपराध पर सीएम ने कहा कि जाँच किसी भी क़ीमत पर रूकनीं नहीं चाहिए
युवाओं का भरोसा नहीं टूटे , कोई कैसा भी हो ,कितना भी बड़ा हो जिसने अपराध किया वह छुटना नहीं चाहिए । आप निःसंकोच एकदम निष्पक्ष जाँच करे । दोषियों को बख्शना नहीं है
कड़े निर्णय लेने पड़ेंगे आपकी आवश्यकता हो बताऐ । दिन रात 24घंटे की टीम लगाए ।


सीएम ने कहा कि जनता का विश्वास नहीं टूटे अपराधी अपराध करें और बच जाए ये असंभव है ।
आप सभी ने पाँच छह महीने सरकार की मंशा देख ली है मेरा कोई पूर्वाग्रह नहीं है अब पुराना ढर्रा नहीं चलेगा सीधा जनता को न्याय मिलना चाहिए ।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-CM Bhajan Lal pulled up Bikaner, Kota and Ajmer Range IGs, said, now the old pattern will not work, people should get justice
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cm bhajanlal sharma, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved