2 जेसीबी, तीन डंपर, एक कंप्रेसर व ट्रेक्टर ट्राली की जब्ती
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
-कार्रवाई के लिए गोपनीय तरीके से डंपर से गई टीम
जयपुर, । माइनिंग इंजीनियर जयपुर की टीम ने गोपनीय तरीके से अवैध खनन के खिलाफ कानोता के पास हरडी हरध्यान पुरा में बड़ी कार्रवाई की है। एसएमई जयपुर विजिलेंस प्रताप मीणा, एसएमई जयपुर एनएस शक्तावत के निर्देशन में जयपुर एमई श्याम कापडी की टीम ने कानों कान खबर नहीं लगने की चाकचोबंद व्यवस्था करते हुए हरडी हरध्यानपुरा में अवैध खनन करते हुए मौके से दो जेसीबी मशीन, 3 डंपर, एक कंप्रेसर मशीन और एक ट्रेक्टर ट्राली जब्त की है। कार्रवाई करने के लिए टीम ने सरकारी वाहनों का उपयोग नहीं करते हुए डंपर में बैठकर गए और किसी भी तरीके से किसी को कार्रवाई से पहले जानकारी नहीं होने दी।
प्रमुख शासन सचिव माइंस टी. रविकान्त के अधिकारियों के फील्ड में सक्रिय रहने के निर्देशों का ही परिणाम है कि अवैध खनन के खिलाफ जयपुर के पास इतनी बड़ी कार्रवाई संभव हो पाई। अब तक अवैध खनिज परिवहन करते हुए वाहनों को जब्ती पर जोर रहा है जबकि दो जेसीबी सहित बड़ी मशीनों की जब्ती यह अपने आप में बड़ी कार्रवाई है।
एमई जयपुर श्याम कापड़ी ने बताया कि विभागीय टीम ने टीम सदस्यों को भी कार्रवाई से पहले पता नहीं लगने दिया कि किस स्थान पर कार्रवाई की जाएगी। इससे मौके पर ही मषीनरी सहित वाहनों आदि को इधर उधर होने से पहले ही जब्ती की कार्रवाई संभव हो पाई। उन्होंने बताया कि जयपुर कलक्टर डा. जितेन्द्र कुमार सोनी भी समीक्षा बैठकों के दौरान अवैध खनन गतिविधियों की कार्रवाई पर जोर देने के साथ ही नियमिमत समीक्षा कर रहे हैं।
सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम सरदार पटेल की आत्मा को संतोष प्रदान करते हैं : अमित शाह
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope